स्लाइडर

बोतलों पर वार या शिवराज सरकार पर ? उमा भारती ने शराब दुकान में की तोड़फोड़, कई बोतलें चकनाचूर, देखिए LIVE VIDEO

भोपाल। मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (uma bharti) अपनी शराबबंदी के अभियान को लेकर एक बार फिर सक्रिय हो गई हैं. शिवराज सरकार के खिलाफ सड़क पर उतर गई हैं. अब वो सीधे दुकानों में जाकर तोड़फोड़ कर रहीं हैं. हाल ही में भोपाल में आज उन्होंने शराब दुकान में पत्थर फेंककर शराब की बोतलों तोड़ा है.

 

दरअसल, उमा भारती ने शराब दुकान में तोड़फोड़ की है. शराब की दुकान में पत्थर फेंककर उमा भारती ने शराब की बोतलें तोड़ी है. भोपाल के बीएचईएल इलाके में आजाद नगर में उमा भारती ने शराब की दुकान में तोड़फोड़ की.

शराबबंदी को लेकर उमा भारती ने शराब की दुकानों के बाहर विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. इसी को लेकर वो तोड़फोड़ से शुरूआत कर चुकी हैं. इस अभियान को शराबबंदी कराकर ही मानने का प्रण ले रही हैं.

इसके पहले पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा था कि बैरसिया के पास गुनगा गई थी तो शराब दुकान के सामने खड़ी हो गई. इतने में ही आसपास लोग आ गए और बोले दीदी दुकान बंद कराएं. ऐसे ही एक दिन भोपाल की किसी दुकान के सामने जाऊंगी.

उन्होंने कहा कि लोगों से पूछूंगी कि क्या आप शराब दुकान से खुश हैं. उमा ने कहा कि इस अभियान से कोई अटेंशन नहीं चाहिए, न लीडर बना है. शराबबंदी के अभियान को लेकर विधायकों से भी बात करूंगी.

यह राजनीतिक नहीं, सामाजिक अभियान

उमा ने कहा था कि शिवराज जी, वीडी शर्मा बहुत अच्छे व्यक्ति हैं, सतगुणी लोग हैं. कांग्रेस के नेताओं ने कहा है कि वे मेरा समर्थन करेंगे, तो वो करें. यह राजनीतिक नहीं सामाजिक अभियान है. स्वास्थ्य और शिक्षा में देशभर में सुधार की जरूरत है.

गरीब के मापदंड बदल गए हैं. पहले भोजन की चिंता थी.अंदर ही अंदर शराबबंदी पर काम कर रही थी. इस काम में यदि कांग्रेस साथ चलना चहती है तो चले. गुनगा से अभियान की शुरूआत कर चुकी हैं. 24-25 मार्च को फिर से प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगी.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

Show More
Back to top button