जुर्मनई दिल्लीस्लाइडर

क्या BJP प्रदेश अध्यक्ष ने किया गैंगरेप ? वारदात में सिंगर का भी नाम, VVIP होटल में दुष्कर्म पर नया मोड़, जानिए CCTV फुटेज और एंट्री रजिस्टर की कहानी ?

Haryana BJP President Gang Rape Case: हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और गायक रॉकी मित्तल के खिलाफ गैंगरेप की एफआईआर दर्ज करवाने वाली महिला के बारे में नया खुलासा हुआ है। केस दर्ज करवाने से पहले वह उसी दिन कसौली के कॉमन होटल पहुंची थी, जिसके कमरे में उसने गैंगरेप का आरोप लगाया था।

सूत्रों से पता चला है कि महिला ने होटल में जाकर 3 जुलाई 2023 की सीसीटीवी फुटेज मांगी थी। इसके अलावा उसने वहां आने वाले मेहमानों की गेस्ट एंट्री रजिस्टर भी दिखाने को कहा था।

हालांकि, होटल की पॉलिसी का हवाला देते हुए स्टाफ ने उसे यह सब देने से मना कर दिया। इसके बाद 13 दिसंबर 2024 को उसने कसौली थाने में शिकायत दर्ज करवाई।

1. शिकायत को पुख्ता करने के लिए जुटाना था सबूत

पुलिस अंदाजा लगा रही है कि गैंगरेप की शिकायत दर्ज करवाने से पहले महिला होटल में जाकर पुख्ता सबूत जुटाना चाहती थी। वह शिकायत के साथ उस दिन की सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को देना चाहती थी, जिसमें वह, उसकी सहेली और मोहन बरौली और रॉकी मित्तल नजर आ रहे हैं।

इसके अलावा वह गेस्ट एंट्री रजिस्टर के जरिए यह पुष्टि करना चाहती थी कि उस दिन बरौली और रॉकी एक ही होटल में रुके थे।

2. वहां कोई सबूत नहीं था, वह इसकी पुष्टि करने गई थी

पुलिस को यह भी शक है कि महिला यह पुष्टि करने गई थी कि होटल में ऐसा कोई सबूत नहीं है जो उसकी शिकायत के खिलाफ जाए। मसलन, वह यह जानना चाहती थी कि होटल में इतनी पुरानी सीसीटीवी रिकॉर्डिंग है या नहीं।

वह कौन सा कमरा था जिसमें वह रुकी थी और वह कौन सा कमरा था जहां बलात्कार हुआ, ताकि जब पुलिस जांच करे तो वह सब कुछ सही-सही बता सके।

इसके अलावा गेस्ट एंट्री के जरिए भी उसे बरौली-रॉकी के बारे में पुख्ता जानकारी मिल सकती है। जिस कमरे में गैंगरेप हुआ, वह उसके नाम पर बुक था, लेकिन वह उन्हें पहचान नहीं पाई

कसौली पुलिस से जुड़े शीर्ष सूत्रों के अनुसार, शुरुआती जांच में पता चला है कि जिस होटल के कमरे में महिला ने गैंगरेप का आरोप लगाया है, वह उसके नाम पर बुक था।

इतना ही नहीं, एफआईआर के 10 दिन बाद जब पुलिस उसे दो बार होटल ले गई और उससे गैंगरेप वाला कमरा दिखाने को कहा, तो वह यही दावा करती रही कि उसके साथ किसी न किसी कमरे में दुष्कर्म हुआ और उसे शराब पिलाई गई।

चूंकि डेढ़ साल से अधिक समय बाद मामला दर्ज हुआ है, इसलिए पुलिस यह भी मान रही है कि उसे शायद याद न हो, इसलिए पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

पुलिस ने कहा- 60 दिन में चालान पेश करेंगे

सोलन पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ऐसे मामले में पुलिस को 60 दिन के भीतर कोर्ट में चालान पेश करना होता है। पुलिस साक्ष्य जुटा रही है, जिसके आधार पर कोर्ट में चालान पेश किया जा सके।

सरकारी होटल में गैंगरेप और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पर लगे आरोपों के चलते अब कोई भी अधिकारी खुलकर नहीं बोल रहा है।

दोस्त का दावा- गैंगरेप नहीं हुआ, बॉस से मिलीभगत

इस मामले में गैंगरेप पीड़िता की दोस्त ने कल (15 जनवरी) पंचकूला में एक कॉन्फ्रेंस की। उसने कहा कि वह गायक रॉकी मित्तल से सिर्फ कसौली के होटल में मिली थी। वह मोहन बरोली को न तो जानती है और न ही उसने उसे वहां देखा। उसे केस दर्ज होने के बाद ही पता चला कि उसे गवाह बनाया गया है।

उनका (रेप पीड़िता और उसके बॉस का) कुछ मामला है। उन्होंने कहा कि उन्हें पैसे मिलेंगे और इस दोस्त के बॉस (अमित बिंदल) को चेयरमैनी का टिकट मिलेगा। अगर इतने बड़े होटल में गैंगरेप होता तो क्या वह चिल्लाती नहीं? क्या आसपास के लोगों को पता नहीं चलता? यह पूरा मामला झूठा है। इस पूरे मामले में उसकी दोस्त और उसका बॉस शामिल हैं।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button