वेंजेलिया पांडेवा गुश्टेरोवा जिन्हें बाबा वेंगा के नाम से भी जाना जाता है, यह एक महिला थी जो जन्म से अंधी थी।

इनकी भविष्यावाणी ने दुनिया को हिला कर रख दिया है. वेंगा ने जो भी भविष्यावाणी की है वो ज्यादातर सच साबित हुई है.

बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की है कि 2025 में यूरोप में विनाशकारी युद्ध होगा और दुनिया के अंत की शुरुआत होगी।

साल 2028 में मानव ऊर्जा स्रोत के रूप में शुक्र की खोज शुरू करेंगे।

वही 2033 में भीषण गर्मी पड़ेगी और बर्फ का पिघलना शुरू होगा। इससे दुनियाभर में समुद्र का स्तर बहुत बढ़ जाएगा।

बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की है कि 2043 में यूरोप में मुस्लिम शासन होगा।

साल 2076 तक पूरी दुनिया में कम्युनिस्ट शासन की वापसी होगी।

साल 2130 में मानव और एलियन का संपर्क स्थापित होगा.

2170 में वैश्विक स्तर पर सूखे की भविष्यवाणी की है। इससे पृथ्वी पर जलवायु परिवर्तन का प्रभाव बढ़ेगा।

साल 3005 में पृथ्वी और मंगल के बीच युद्ध का संकेत दिया है।

साल 3797 तक पृथ्वी पर जीवन असंभव हो जाएगा, और इंसान शरण के लिए कहीं और जाएगा।

आखिरकार 5079 में धरती से सबकुछ खत्म हो जाएगा यानी जीवन पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा।