इस साल आप लाइफ में गुडलक लाना चाहते हैं तो घर सजाने के लिए 5 खास चीजों के बारे में जान लीजिए.
जो, ना सिर्फ आपके घर की तस्वीर बदल देंगी बल्कि आपकी तकदीर के लिए पॉजिटिव होंगे.
इस डेकोरेटिव आइट्मस से नेगेटिवटी दूर होती है और हैप्पीनेस बढ़ती है. पॉजिटिव एनर्जी होने से लाइफ में पॉजिटिविटी भी आती है.
घर में पॉजिटिविटी लाने के लिए एरेका पाम, मनी प्लांट, जेड प्लांट और अन्य इंडोर पौधे अच्छे माने जाते हैं.
घर में लॉफिंग बुद्धा रखना शुभ है. आप इन्हें गिफ्ट भी कर सकते हैं या शोपीस की तरह सजा सकते हैं.
वुडन विंड चाइम्स घर को एलिगेंट लुक देते हैं और पॉजिटिविटी बढ़ाते हैं. ये सिंपल लिविंग और हाई थिंकिंग वाले लोगों के लिए बेहतरीन होते हैं.
7 घोड़ों का जोड़ा घर में तरक्की का प्रतीक माना जाता है. इसे पेंटिंग के रूप में भी लगाया जा सकता है, जो घर को क्लासी लुक देता है.
7 चक्र क्रिस्टल ट्री होम डेकोर में ट्रेंड है, जिसे घर में रखने से गुड लक और पॉजिटिविटी आती है, साथ ही नेगेटिव एनर्जी भी दूर होती है.