वैसे तो सभी एकादशी का हिंदू धर्म में महत्व है. लेकिन, पुत्रदा एकादशी का विशेष महत्व हिंदू धर्म में बताया गया है.
साल 2025 में आने वाली सबसे पहली एकादशी है पुत्रदा एकादशी.
आइए जानते हैं साल 2025 में पुत्रदा एकादशी का व्रत कब रखा जाएगा.
पुत्रदा एकादशी 9 जनवरी को दोपहर में 12:23 मिनट से 10 जनवरी को सुबह 10:20 मिनट तक रहेगी.
शास्त्रों के अनुसार, उदय काल में एकादशी तिथि होने के कारण पुत्रदा एकादशी का व्रत 10 जनवरी को रखा जाएगा.
पुत्रदा एकादशी का व्रत खासतौर पर संतान सुख की प्राप्ति के लिए रखा जाता है. साथ ही घर परिवार में भी सुख शांति बनी रहती है.
व्रत में भगवान विष्णु के साथ-साथ माता लक्ष्मी जी का भी पूजन करें, इस दिन पीपल के पेड़ में जल अर्पित करना भी शुभ माना जाता है.
पुत्रदा एकादशी व्रत को निर्जला रखा जाता है, इसमें चावल और दाल खाना वर्जित है.
पुत्रदा एकादशी व्रत के दौरान आलू, कुट्टू की पकौड़ी, साबुदाना और सेंधा नमक का सेवन कर सकते हैं.
इस व्रत को करने से भगवान विष्णु के साथ साथ माता लक्ष्मी की भी विशेष कृपा व्यक्ति को मिलती है.