Political FiguresPolitical Leadersछत्तीसगढ़मध्यप्रदेशस्लाइडर

MP में पिकअप पलटने से 3 लोगों की मौत: 14 महिलाएं घायल, 5 की हालत गंभीर, जानिए कहां से कहां जा रहे थे लोग

Madhya Pradesh Ujjain pickup overturning 3 people died: मध्यप्रदेश के उज्जैन में मंगलवार सुबह तेज रफ्तार पिकअप पलट गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। 14 घायल हैं, जिनमें से पांच लोगों की हालत गंभीर है। गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल से रेफर किया गया है। बाकी घायलों का महिदपुर में इलाज चल रहा है।

बताया जा रहा है कि पिकअप में 24 लोग सवार थे। ड्राइवर फरार है। हादसा महिदपुर तहसील के डेलची गांव में सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुआ। पिकअप मजदूरों को लेकर रतलाम जा रही थी।

Madhya Pradesh Ujjain pickup overturning 3 people died

Madhya Pradesh Ujjain pickup overturning 3 people died:तेज रफ्तार होने के कारण पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर पलट गई। मजदूर इसके नीचे दब गए। मौके पर मौजूद लोग मदद के लिए पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई।

Madhya Pradesh Ujjain pickup overturning 3 people died:पिकअप के नीचे दबने से कंचन बाई (45), जसोदा बाई (35) और बाला राम (15) की मौत हो गई। माया बाई, रेखा बाई, पायल बाई, रंभा बाई को गंभीर हालत में उज्जैन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Madhya Pradesh Ujjain pickup overturning 3 people died

Madhya Pradesh Ujjain pickup overturning 3 people died:मंजू बाई, हेमा बाई, साजन बाई, लक्ष्मी बाई, डाली बाई, रेखा बाई, ललिता बाई, रंभा बाई, कमला बाई, उमराव बाई, सुगन बाई और रुकमा बाई महिदपुर अस्पताल में भर्ती हैं। सभी महिलाएं मजदूर थीं और सुबह खेतों में मटर तोड़ने के लिए दूसरे गांव जा रही थीं.

Show More
Back to top button