Student cut her tongue and offered it to Shivaling: छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में 11वीं की छात्रा आरुषि चौहान (16) ने अपनी जीभ काटकर भगवान शिव को चढ़ा दी है। मंदिर परिसर में चारों तरफ खून फैला हुआ है। जीभ काटने के बाद छात्रा ने खुद को मंदिर में बंद कर लिया है और ध्यान लगाने बैठ गई है।
Student cut her tongue and offered it to Shivaling: छात्रा ने एक नोट भी छोड़ा है, जिसमें उसने लिखा है कि अगर मैं जाग गई तो मेरी हत्या कर दी जाएगी। परिजनों का कहना है कि छात्रा 2 दिन तक ध्यान में लीन रहेगी। परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस को मंदिर के अंदर नहीं जाने दिया है। मामला डबरा थाना क्षेत्र के ग्राम देवरघटा के अचारीपाली का है।
छत्तीसगढ़ में लिखा नोट- किसी की आवाज नहीं आनी चाहिए
Student cut her tongue and offered it to Shivaling: जानकारी के अनुसार छात्रा सोमवार सुबह 7 बजे घर के पास तालाब किनारे बने भोले बाबा के मंदिर पहुंची थी। छात्रा ने एक पेज पर छत्तीसगढ़ी में नोट भी लिखा है।
Student cut her tongue and offered it to Shivaling: कहा गया है कि ‘गाड़ी या आदमी की नहीं, कौओं की आवाज नहीं आनी चाहिए’ और दूसरे पेज पर लिखा है कि ‘अगर मैं उठ गई तो सबकी हत्या हो जाएगी, चाहे मेरे पिता-माता हों या कोई अधिकारी, आप सब समझ नहीं पा रहे हैं’।
Student cut her tongue and offered it to Shivaling: इन शब्दों का मतलब है कि किसी की आवाज नहीं आनी चाहिए, न गाड़ी या आदमी की। अगर मैं उठ गई तो सबकी हत्या हो जाएगी, चाहे मेरे पिता-माता हों या कोई अधिकारी।
पुलिस को मंदिर में नहीं घुसने दिया गया
Student cut her tongue and offered it to Shivaling: घटना की जानकारी जब पुलिस अधिकारियों को मिली तो वे मौके पर पहुंचे। लेकिन उन्हें मंदिर में घुसने नहीं दिया गया। वहीं गांव के लोगों ने मंदिर को चारों तरफ से घेर लिया।
Student cut her tongue and offered it to Shivaling: पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने छात्रा के माता-पिता को समझाया, लेकिन माता-पिता ने बेटी को अस्पताल ले जाने से साफ इनकार कर दिया है।
डॉक्टरों के साथ प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद
Student cut her tongue and offered it to Shivaling: वहीं 108 एंबुलेंस के साथ डॉक्टरों की टीम मौके पर मौजूद है। एसडीओपी सुमित गुप्ता ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम और एसडीएम, तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे।
Student cut her tongue and offered it to Shivaling: सभी ने समझाने की कोशिश की, लेकिन माता-पिता का कहना है कि बच्ची स्वस्थ है, उसे कुछ नहीं हुआ है। वे उसे अस्पताल नहीं ले जाने दे रहे हैं।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS