
कटनी के सरसवाही सोसायटी के सेल्समैन के घर पर लोकायुक्त की टीम ने छापा मारा. कार्रवाई के दौरान घर से एक लाख 27 हजार नकदी, पत्नी के नाम से निर्माणाधीन फार्म हाउस समेत डेढ़ करोड़ से अधिक की संपति मिली. लोकायुक्त की इस कार्रवाई से अन्य सेल्समैनों में हड़कंप मचा हुआ है.
लोकायुक्त ने धरवारा गांव में सेल्समेन शिवशंकर दुबे के निवास पर मंगलवार को दबिश दी. सेल्समैन शिवशंकर दुबे के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत लोकोयुक्त को मिली थी. इस कार्रवाई में लोकायुक्त की टीम ने डेढ़ करोड़ से अधिक की संपत्ति का खुलासा किया है.
डीएसपी दिलीप छाबडे ने बताया कि सेल्समेन शिवशंकर दुबे के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले की शिकायत मिली थी. जांच के दौरान इसके यहां 8 लाख की एलआइसी पॉलिसी, 26 लाख 59 हजार 500 की रजिस्ट्री, 65 लाख के दो मकान, एक लाख 27 हजार 660 रुपए कैश मिले हैं.
इसके अलावा आभूषण भी मिले हैं. इनकी कुल कीमत 1करोड़ 63 लाख 32 हजार सात सौ इकसठ आंकी गई है. फिलहाल मामले में सेल्समैन के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज आगे की कार्रवाई की जा रही है.