
रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को जनप्रतिनिधियों को बड़ा तोहफा दिया है. बजट सत्र के बीच उनके लिए बड़ा ऐलान किया है. विधायक निधि 2 करोड़ से बढ़ाकर 4 करोड़ कर दी गई है. वहीं पंचायत जनप्रतिनिधियों के मानदेय में भी बढ़ोतरी हुई है.
जिला पंचायत विकास निधि योजना में 22 करोड़ का प्रावधान किया गया है. जनपद पंचायत विकास निधि योजना में 66 करोड़ का प्रावधान किया है.
जिला पंचायत जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों के मानदेय में वृद्धि की गई. इससे जनप्रतिनिधियों में खासा उत्साह है.
जिला पंचायत अध्यक्ष का मानदेय 15000 से बढ़ाकर 25000 किया गया. जिला पंचायत उपाध्यक्ष का मानदेय 10000 से बढ़ाकर 15000 किया गया.
जिला पंचायत सदस्य का मानदेय 6000 से बढ़ाकर 10000 प्रति माह किया गया. सरपंचों का भत्ता प्रतिमाह दो हजार से बढ़ाकर 4000 किया गया.