
रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बतौर वित्त मंत्री अपना चौथा बजट पेश करते हुए सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है. उन्होंने पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करने की घोषणा की है. पुरानी पेंशन योजना बहाली पर अधिकारी-कर्मचारियों में जबर्दस्त उत्साह है.
रायपुर कलेक्टोरेट परिसर में बजट देखने के लिए कर्मचारी संघों और आम नागरिकों में उत्साह दिखाई दे रहा है. बड़ी स्क्रीन पर कर्मचारी एक साथ बजट का लाइव देख रहे हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बजट पेश कर रहे हैं.
बता दें कि इस घोषणा से 2004 के बाद की भर्ती वाले 2.95 लाख कर्मचारियों को फायदा मिलेगा. इसके अलावा शासकीय अधिवक्ताओं के मानदेय में वृद्धि की घोषणा सीएम भूपेश बघेल ने की है.
इसके अलावा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरपंचों का प्रतिमाह भत्ता बढ़ाने की घोषणा की है. सीएम बघेल ने सरपंचों का भत्ता 2 हजार से बढ़ाकर 4 हजार कर दिया है, जिससे सरंपचों में खासा उत्साह है.
साथ ही chhattisgarh assembly budget session 2022: जिला पंचायत अध्यक्ष का मानदेय 15000 से बढ़ाकर 25000 कर दिया गया है.