जिंदा बेटी का पिता ने दिया मुत्युभोज: रिश्ता टूटने के बाद उसी लड़के के साथ भागी लड़की, पिता बोला-इज्जत मिट्टी में मिला दी
MP Mandsaur Father arranged funeral feast for living daughter: मध्यप्रदेश के मंदसौर में एक परिवार ने अपनी जीवित बेटी का अंतिम संस्कार कर दिया। इसके लिए शोक पत्र छपवाकर रिश्तेदारों और समाज के लोगों को बुलाकर भोज का आयोजन किया। मामला मल्हागढ़ के बड़पुर गांव का है। लड़की घर से भागकर लसूड़ी टावर में युवक के साथ रह रही है। परिवार ने पहले उसकी शादी इसी युवक से तय की थी, लेकिन बाद में रिश्ता टूट गया। लड़की के घर से जाने के बाद परिवार ने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।
जिसके बाद पुलिस लड़की और उसके प्रेमी को ढूंढकर थाने ले आई। जहां लड़की ने अपने बयान में कहा कि ‘मैं अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती हूं। उसके साथ रहने का फैसला मेरा अपना है। मैंने युवक से शादी भी कर ली है।’ लड़की 16 दिसंबर को युवक के साथ भाग गई थी। इसके बाद 22 दिसंबर को पिता ने शोक पत्र छपवाकर अंतिम संस्कार किया और भोज का आयोजन किया।
पिता ने कहा- बेटियां माता-पिता का सम्मान नहीं करतीं
लड़की के पिता ने कहा कि उन्होंने अपनी बेटी की सगाई अपने समाज के ही युवक से की थी। लड़के के परिवार ने पैसे भी ऑफर किए थे। लड़के के परिवार को शादी करवाने की जल्दी थी। इस पर मैंने कहा- अगली फसल आने के बाद शादी करवा देंगे। इस पर लड़के के परिवार ने रिश्ता तोड़ दिया और जो नए जेवर चढ़ाए गए थे, वो भी वापस ले लिए। इसके बाद लड़की उस लड़के के साथ भाग गई, जिससे उसकी शादी तय हुई थी।
पिता का कहना है कि माता-पिता अपनी बेटियों को पालते हैं, पढ़ाते हैं और बेटियां अपने माता-पिता का सम्मान नहीं करती हैं। यही वजह है कि हमने अपनी जीवित बेटी का अंतिम संस्कार कर दिया, ताकि भविष्य में कोई लड़की अपने परिवार की इज्जत को धूमिल न कर सके।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS