Chhattisgarh Raigarh car crushes cow calf video: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में कार सवार सलीम अंसारी ने एक बछड़े को कुचल दिया। वह उसे करीब 200 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। इस दौरान बछड़े की मां और बाकी गायें कार के पीछे दौड़ीं और उसे आगे से घेर लिया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार दोपहर स्टेशन चौक के पास एक बछड़ा खड़ा था, तभी कार क्रमांक सीजी-08 के 0677 ने उसे टक्कर मार दी। बछड़े का पैर टूट गया है। कई जगह चोटें आई हैं। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कार सलीम अंसारी चला रहा था
बताया जा रहा है कि कार सलीम अंसारी नाम का युवक चला रहा था। इस दौरान उसने कार नहीं रोकी, बल्कि उसे घसीटते हुए सुभाष चौक की ओर ले जाने लगा। यह देख अन्य गायें कार के चारों ओर दौड़ने लगीं, जिसके कारण उसे कार रोकनी पड़ी।
घायल बछड़े का इलाज कराया गया
इस दौरान लोगों ने किसी तरह कार को एक तरफ से उठाया और बछड़े को बाहर निकाला। उसके पेट में चोटें हैं और एक पैर टूटा हुआ है। विश्व हिंदू परिषद और गौ सेवकों ने आसपास के लोगों के साथ मिलकर हनुमान मंदिर के पास बछड़े का उपचार कराया।
थाने में शिकायत दर्ज
गौ सेवकों ने बछड़े को उसकी देखभाल और उपचार के लिए भगवती गौशाला में छोड़ दिया, जहां बछड़े की मां के साथ बाकी गायें भी पहुंच गईं। इस मामले में विश्व हिंदू परिषद ने कार चालक के खिलाफ कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
मामले में अपराध दर्ज
सीएसपी अभिनव उपाध्याय ने बताया कि गाय के बछड़े के घायल होने के बाद कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई गई, जिसमें आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद जो भी कानूनी कार्रवाई होगी, की जाएगी।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS