छत्तीसगढ़स्लाइडर

CRPF जवान ने अनाथ लड़की से की शादी: गांव के सचिव ने किया कन्यादान, पढ़िए दुल्हन की दर्द भरी कहानी

CRPF jawan marries orphan girl: छत्तीसगढ़ के धुर नक्सल इलाकों से अब सुखद तस्वीरें सामने आ रही हैं। इस इलाके में नक्सलियों के इरादे कमजोर पड़ रहे हैं। नक्सल पीड़ित जिंदगी की नई शुरुआत की ओर बढ़ रहे हैं।

CRPF jawan marries orphan girl: इसी कड़ी में दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय के मेंडका डोबरा मंदिर परिसर में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 220 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे।

CRPF jawan marries orphan girl: एक जवान ने नक्सल पीड़ित से शादी कर नई जिंदगी की शुरुआत की है। इस शादी की चर्चा पुरवती गांव में खूब हो रही है। लड़की नक्सल हमले की पीड़ित है जबकि लड़का सुरक्षा बल का जवान है।

CRPF jawan marries orphan girl: जवान दंतेवाड़ा में सीआरपीएफ में तैनात है। नक्सल पीड़ित लड़की और सीआरपीएफ जवान की शादी की इलाके में खूब चर्चा हो रही है। जवान पुरवती गांव में तैनात है। यह गांव हार्ड कोर नक्सली हिडमा का गांव है।

छुट्टी पर आया था जवान

दरअसल, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. यहां सीआरपीएफ जवान ने नक्सल प्रभावित लड़की के साथ सात फेरे भी लिए. इन दोनों की शादी इलाके में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बन गई. जवान छुट्टी पर दंतेवाड़ा आया हुआ था.

CRPF jawan marries orphan girl: जहां उसने नक्सल प्रभावित लड़की के साथ सात फेरे लिए. लड़की का नाम लक्ष्मी है. वह कटेकल्याण ब्लॉक के नक्सल प्रभावित गांव महारकरका की रहने वाली है. जबकि सीआरपीएफ जवान भी दंतेवाड़ा जिले का रहने वाला है.

सचिव ने अनाथ लड़की का किया कन्यादान

CRPF jawan marries orphan girl: साल 2018 में लक्ष्मी के पिता की नक्सलियों ने हत्या कर दी थी. कुछ समय बाद लक्ष्मी की मां की भी मौत हो गई. लक्ष्मी ने कहा कि उसे गर्व है कि जिससे उसकी शादी हुई है, वह देश की सुरक्षा में तैनात है.

CRPF jawan marries orphan girl: दुल्हन लक्ष्मी अनाथ है. ऐसे में उसका कन्यादान पंचायत सचिव ने किया. मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत दुल्हन को 35000 रुपए का लाभ मिलेगा।

राज्य सरकार से मिलेगी मदद

राज्य सरकार की मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत यह विवाह आयोजित किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने सभी को नई शुरुआत की बधाई दी। साथ ही उन्होंने सफल आयोजन के लिए अपनी टीम को भी बधाई दी। इस कार्यक्रम में विवाह करने वाले सभी जोड़ों को सरकार आर्थिक मदद देगी।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button