Priyanka Gandhi Bag; Palestine Azad Hoga | Benjamin Netanyahu: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी सोमवार को फिलिस्तीन का समर्थन करने वाला बैग लेकर संसद पहुंचीं। इस पर लिखा है- ‘फिलिस्तीन आजाद होगा।’ हैंड बैग पर शांति का प्रतीक सफेद कबूतर और तरबूज भी था। इसे फिलिस्तीनी एकजुटता का प्रतीक माना जाता है।
इससे पहले जून 2024 में प्रियंका ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की भी आलोचना की थी। तब प्रियंका की यह टिप्पणी तब आई थी जब नेतन्याहू ने अमेरिकी कांग्रेस को दिए भाषण में गाजा में चल रहे युद्ध का बचाव किया था। तब उन्होंने कहा था कि इजरायल सरकार ने गाजा में क्रूरतापूर्वक नरसंहार किया है।
Priyanka Gandhi Bag; Palestine Azad Hoga | Benjamin Netanyahu: प्रियंका ने एक्स पर लिखा था- दुनिया के हर सही सोच वाले व्यक्ति और हर सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है कि वह इजरायल सरकार के नरसंहार की निंदा करे और उन्हें रोकने के लिए मजबूर करे।
बैग पर फिलिस्तीन के प्रतीक
फिलिस्तीन के 8 प्रतीक हैं जो उनकी पहचान और इजरायल के प्रति विरोध को दर्शाते हैं। प्रियंका ने जो बैग लाया है, उसमें केफियेह, तरबूज, जैतून की टहनी, फिलिस्तीन की कढ़ाई, शांति का प्रतीक कबूतर है। बैग में फिलिस्तीन के झंडे के लाल, हरे, सफेद और काले रंग भी हैं।
इजराइल और फिलिस्तीन के बीच 1 साल से जारी है जंग, 45 हजार से ज्यादा मौतें
गाजा में इजरायल और हमास के बीच 1 साल से ज्यादा समय से जंग चल रही है। अब तक इजरायल के हमलों में 45 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं। अब तक इजरायल के हमलों में हमास के दो प्रमुख इस्माइल हनीयाह और याह्या सिनवार मारे जा चुके हैं। तब से गाजा में हमास के किसी नए नेता की घोषणा नहीं हुई है।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS