बॉयज हॉस्टल में सिलेंडर ब्लास्ट: एक युवक का पैर कटा, रसोइया समेत 8 घायल, छात्र बोले- किसी ने गद्दे पर सिलेंडर रखकर आग लगाई
MP Mauganj Cylinder blast in Boys Hostel: मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले स्थित बालक छात्रावास में शनिवार रात सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। इसमें रसोइया समेत 8 छात्र घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धमाके की आवाज तीन किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। छात्रावास में किसी का पैर कट गया तो किसी के कान के पर्दे फट गए।
शासकीय उत्कृष्ट सीनियर बालक छात्रावास नईगढ़ी में शनिवार रात करीब 11 बजे धमाका हुआ। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नईगढ़ी ले जाया गया। यहां से सभी को संजय गांधी मेडिकल कॉलेज रीवा रेफर कर दिया गया। हादसा उस समय हुआ जब छात्र सो रहे थे। आग लगने की सूचना मिलते ही सभी पीछे बने किचन की तरफ देखने दौड़े। तभी तेज धमाका हुआ।
15 वर्षीय शिवेंद्र साकेत का एक पैर घटनास्थल पर ही कट गया। एक छात्र ने बताया कि किसी ने रसोई के सिलेंडर को गद्दों के ऊपर रखकर आग लगा दी। बच्चों को बाहर बुलाया और धमाका हो गया। प्रत्यक्षदर्शी रसोइया ऋष ने बताया, मैं बाथरूम में था। ऐसा लग रहा था कि आग लग गई है। मैं तुरंत दौड़ा और सभी बच्चों को बाहर बुलाया। तभी सिलेंडर फट गया।
प्रत्यक्षदर्शी समित कुमार साकेत ने बताया, पड़ोस में रहने वाले संदीप ने आकर बताया कि छात्रावास में कुछ हुआ है। तुम्हारे गांव के लड़के वहां रहते हैं, चलो जल्दी चलते हैं। जब हम वहां पहुंचे तो बच्चे फंसे हुए थे। गैस की बदबू आ रही थी। अचानक रसोई में रखा गैस सिलेंडर फट गया।
छात्रावास में 8 छात्र थे, बाकी घर चले गए थे
छात्रावास अधीक्षक बाबूलाल कोल ने बताया, सीनियर छात्रावास 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए बनाया गया है। रिकॉर्ड में 48 छात्र हैं, जिनमें से 15 से 20 छात्र रहते हैं। मऊगंज में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के कारण कुछ छात्र घर चले गए थे। घटना के समय 8 छात्र थे। मैं तब मौजूद नहीं था, क्योंकि मेरे पास दो छात्रावासों का प्रभार है। मैं खर्रा के छात्रावास में था। रसोइया राम रहीस ने रात में घटना की जानकारी दी। इसके बाद मैं रात 12 बजे पहुंचा।
ये हुए घायल
घायलों में संदीप कुमार साकेत (15) पुत्र संतोष कुमार साकेत, निवासी पुरवा
शिवम साकेत (16) पुत्र राम संजीव साकेत
संदीप कुमार साकेत (17) पुत्र छोटे लाल साकेत
शिवेंद्र साकेत (15) पुत्र महेश साकेत
प्रिंस साकेत (17) पुत्र छोटे लाल साकेत
रंजीत साकेत (18) पुत्र राजेश कुमार दीक्षांत
मोहित साकेत (16) पुत्र हरिलाल साकेत
राजराखन साकेत (16) पुत्र मेवालाल साकेत
कुक राम रहीस कोल (33) पुत्र बृजलाल कोल, निवासी क्योटी
कलेक्टर ने कहा- जांच कराएंगे
कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने कहा, बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है। नईगढ़ी में अनुसूचित जाति के छात्रों के सरकारी छात्रावास में सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है। घटना कैसे हुई, इसकी जांच कराई जाएगी। फिलहाल हमारा ध्यान बच्चों के इलाज पर है।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS