छत्तीसगढ़जुर्मधर्मस्लाइडर

चर्च तोड़कर मंदिर बनाएगा आदिवासी समाज ? 66 हजार लोगों के धर्मांतरण का दावा, मसीही समाज बोला- चर्च तोड़ेंगे तो कोर्ट जाएंगे ?

Bastar Church Hanuman Mandir Controversy; Adivasi Vs Christian | Masihi Samaj: छत्तीसगढ़ के बस्तर में आदिवासी समाज चर्च को तोड़कर हनुमान मंदिर या देवी-देवताओं की स्थापना करेगा। दावा है कि 66 हजार लोगों ने धर्म परिवर्तन किया है।

Bastar Church Hanuman Mandir Controversy; Adivasi Vs Christian | Masihi Samaj: सर्व आदिवासी समाज के प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष राजा राम तोड़ेम ने कहा कि अब बस्तर में बने चर्च को तोड़ा जाएगा। इस कार्रवाई के लिए एक चर्च को चिन्हित भी कर लिया गया है।

जगदलपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विश्व हिंदू परिषद और सर्व आदिवासी समाज के सदस्यों ने मीडिया से बात की। राजाराम तोड़ेम ने बस्तर में धर्म परिवर्तन करने वाले लोगों को चेतावनी दी है कि वे अपने मूल धर्म में वापस लौट आएं। लोगों को बहकाकर उनका मूल धर्म छोड़ दिया गया। उन्हें ईसाई बना दिया गया।

उन्होंने कहा कि हमने कुछ धर्म परिवर्तन करने वाले लोगों से बात की। उनका कहना है कि बीमारी ठीक करने का दावा करके बस्तर में बड़े पैमाने पर धर्म परिवर्तन किया गया है। वहीं, ईसाई समुदाय के सदस्य नरेंद्र भवानी ने कहा कि यह आरोप है। अगर चर्च को तोड़ा गया तो हम कोर्ट की शरण लेंगे।

66 हजार लोगों के धर्म परिवर्तन का दावा

राजाराम ने कहा कि हमारे पास गोपनीय रिपोर्ट है। जिसके आधार पर पिछले कुछ सालों में बस्तर में 66 हजार लोगों का धर्म परिवर्तन किया गया है। बीमारी के इलाज का हवाला देकर पैसे के बल पर आदिवासियों का धर्म परिवर्तन किया गया।

Bastar Church Hanuman Mandir Controversy; Adivasi Vs Christian | Masihi Samaj: आजादी से पहले और बाद में इनकी संख्या नहीं थी।उन्होंने कहा कि अब हम कुछ दिनों के भीतर ग्राम सभा करेंगे। जिसमें चर्च को तोड़ने का फैसला लिया जाएगा।

ईसाई मिशनरियों को घुसने नहीं देंगे

बस्तर पांचवीं अनुसूची का क्षेत्र है। यहां ईसाई मिशनरियों को घुसने नहीं देंगे। कुछ दिन पहले सरकार और प्रशासन पर दबाव बनाकर वे अपने धर्म गुरु डॉ. पॉल दिनाकरन का धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करने जा रहे थे। हम इसका विरोध करते हैं। सर्व आदिवासी समाज और विश्व हिंदू परिषद हमेशा साथ रहेगी, ताकि बस्तर में धर्म परिवर्तन न हो।

जबरन धर्म परिवर्तन का आरोप गलत- मसीह समाज

इस पर छत्तीसगढ़ युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष और मसीह समाज के सदस्य नरेंद्र भवानी ने कहा कि ईसाइयों पर जबरन धर्म परिवर्तन का आरोप लगाया गया है, जो गलत है। भाजपा की सरकार है, अगर किसी का जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराया गया है तो इस मामले की जांच करवाएं।

छत्तीसगढ़ में मध्य प्रदेश के समय से ही धर्म परिवर्तन कानून लागू है। लोग इसका नियमानुसार पालन कर रहे हैं या नहीं, यह तो वही जानते हैं। किसी ने अपना धर्म नहीं छोड़ा है। लेकिन यह सच है कि लोग आस्था के साथ चर्च जरूर जा रहे हैं। चर्च जाने वाला व्यक्ति धर्मस्थल भी जा रहा है और दूसरे धर्मों के कार्यक्रमों में भी हिस्सा ले रहा है।

अल्पसंख्यकों को डराया-धमकाया जा रहा है

Bastar Church Hanuman Mandir Controversy; Adivasi Vs Christian | Masihi Samaj: चर्च तोड़ने की बात की गई है। यह गैरकानूनी भाषा है। यह असंवैधानिक भाषा है। ग्राम सभा करके चर्च तोड़ने की बात गलत है। ग्राम सभा का मतलब है कि जल, जंगल और जमीन के विकास के लिए ग्राम सभा में निर्णय लिए जाते हैं।

Bastar Church Hanuman Mandir Controversy; Adivasi Vs Christian | Masihi Samaj: किसी को भी किसी पर अत्याचार करने या कानून को अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। भाजपा सरकार में कानून और संविधान को ताक पर रखकर अल्पसंख्यकों को डराया-धमकाया जा रहा है।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button