छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

पत्नी ने पति को तेजाब से जला डाला: 10 दिन बंधक बनाकर पीटा, एसिड अटैक किया, इंजेक्शन लगाकर जिंदा रखा, जानिए जुर्म में कितने किरदार ?

chhattisgarh surajpur acid attack: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक पत्नी ने अपने पति को तेजाब से जला दिया। उसे 10 दिनों तक बंधक बनाकर रखा। उसे जिंदा रखने के लिए हर दिन एक इंजेक्शन दिया जाता था। जब दूसरी पत्नी को इस बात की जानकारी हुई तो उसने अपने परिचितों की मदद से उसे मुक्त कराया और अस्पताल ले गई।

chhattisgarh surajpur acid attack: मामला जनकपुर थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव का है। शंखलाल अगरिया अपने परिवार के साथ यहां रहते हैं। उनके पिता की एक दिसंबर को मौत हो गई थी। इस दौरान उनकी दोनों बहनें, जीजा और पहली पत्नी भी यहां आई थीं।

जमीन गिरवी रखने पर पत्नी और बहनें नाराज

शंखलाल का कहना है कि उसने अपने पिता के अंतिम संस्कार के कार्यक्रम के लिए जमीन का एक हिस्सा गिरवी रखकर 25 हजार रुपए उधार लिए थे। इससे उसकी दोनों बहनें और पहली पत्नी नाराज थीं। आपको बता दें कि शंखलाल की एक और पत्नी दूसरे स्थान पर रहती है।

इंजेक्शन से पेट भर गया

शंखलाल ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि उसे 10 दिन तक इंजेक्शन दिए गए ताकि उसे भूख न लगे। उसे रोजाना प्रताड़ित किया जाता था। शंख लाल के मुताबिक जमीन विवाद के चलते उसे प्रताड़ित किया जाता था।

दूसरी पत्नी को किया फोन

शंख लाल ने किसी तरह अपनी दूसरी पत्नी को फोन कर बंधक बनाए जाने की बात बताई। इसके बाद दूसरी पत्नी कुछ परिचितों के साथ शंख लाल के घर पहुंची और उसे वहां से छुड़ाया। अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के मुताबिक उसका इलाज चल रहा है। वह ठीक है। एसिड अटैक गले पर हुआ था, जिसका इलाज किया जा रहा है।

पीड़ित की हालत खतरे से बाहर है

जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. हर्षवर्धन शर्मा ने बताया कि शंख लाल को रेफर कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके हाथ-पैर में सूजन है। एक्सरे कराया जा रहा है। गले के पास की त्वचा जली हुई है, जो संभवत: एसिड से जली है। जांच के बाद इंजेक्शन के बारे में स्पष्ट तौर पर कुछ कह पाएंगे।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button