राजेंद्रग्राम में छात्राओं को किडनैप कर रेप: 9वीं और 10वीं की लड़कियों को उठा ले गए 4 आरोपी, फिर बलात्कार किया, जानिए क्या है पूरा मामला ?
Anuppur Rajendragram 2 students kidnapped and raped: मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में रेप की वारदात को अंजाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि स्कूल गई दो छात्राओं को किडनैप कर बलात्कार (2 students kidnapped and raped) किया गया है। एक कक्षा 9वीं और दूसरी कक्षा 10वीं की छात्रा को हवस का शिकार बनाया है। मामला राजेंद्रग्राम थाना क्षेत्र का है।
Anuppur Rajendragram 2 students kidnapped and raped: मिली जानकारी के मुताबिक स्कूल गई 2 छात्राओं से अलग-अलग जगह दुष्कर्म किया गया है। छात्राओं के परिजनों ने थाने केस दर्ज (2 students kidnapped and raped) कराया है।
Anuppur Rajendragram 2 students kidnapped and raped: पीड़ित बच्चियों के बयान और मेडिकल के बाद आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो और अपहरण का मामला दर्ज कर (2 students kidnapped and raped) लिया गया है।
छात्रा 9वीं और दूसरी 10वीं में पढ़ती है
Anuppur Rajendragram 2 students kidnapped and raped: बताया जा रहा है कि एक छात्रा 9वीं और दूसरी 10वीं में पढ़ती है। मामले में कुल चार आरोपी हैं, इनमें से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं।
FIR के बाद फौरन एक्टिव हुई पुलिस
Anuppur Rajendragram 2 students kidnapped and raped: किडनैप कर रेप की FIR के बाद पुलिस फौरन एक्टिव हुई। पुलिस लगातार दोनों मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर ( 2 students kidnapped and raped) रही है। दोनों मामले में एक-एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा
Anuppur Rajendragram 2 students kidnapped and raped: पुलिस ने बताया कि 2 छात्राओं से रेप के दो अलग-अलग प्रकरणों में केस दर्ज किया गया है। पुलिस लगातार तफ्तीश कर रही है। फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले की जांच जारी है।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS