Chhattisgarh Dantewada Class 8 student suicide: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में कक्षा 8 में पढ़ने वाले एक छात्र ने आत्महत्या कर ली है। छात्र के हाथ में लिखा एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें लिखा है कि, आज के बाद मैं अपना चेहरा नहीं दिखाऊंगा। इसके अलावा ओम नमः शिवाय और हर-हर महादेव के साथ उसने यह भी लिखा कि, मेरा जीवन आज यहीं समाप्त हो गया। मैं दोबारा इस दुनिया में नहीं आऊंगा। मेरा काम पूरा नहीं हुआ।
जानकारी के मुताबिक छात्र का शव पोटा केबिन के कमरे में पंखे से लटका मिला। छात्र ने तौलिए का फंदा बनाकर आत्महत्या की है। उसके पास मिले सुसाइड नोट में भी लिखा है कि वह पढ़ाई में कमजोर था। अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मामला भांसी थाना क्षेत्र का है।
पोटा केबिन में रहकर कर रहा था पढ़ाई
जानकारी के मुताबिक मृतक छात्र का नाम घासी राम बारसा है। वह जिले के अंदरूनी इलाके कुंडेली गांव का रहने वाला था। भांसी के पोटा केबिन में रहकर वह कक्षा 8 की पढ़ाई कर रहा था। शनिवार देर रात पोटा केबिन के एक कमरे में उसने फांसी लगा ली।
कमरे में ही फांसी लगा ली
अपनी जान देने से पहले उसने स्कूल यूनिफॉर्म पहनी। फिर उसने तौलिए का फंदा बनाया। उसने तौलिए को पंखे से बांधा। वह कमरे में रखी अलमारी पर चढ़ गया और पंखे से झूल गया। जिस समय उसने फांसी लगाई, उस समय कमरे में 3-4 अन्य छात्र भी थे। हालांकि, वे गहरी नींद में सो रहे थे।
सुबह उठे छात्रों ने देखा
इस दौरान एक छात्र सुबह 3 से 4 बजे के बीच बाथरूम के लिए उठा और उसने कमरे की लाइट जलाई तो उसने अपने दोस्त को पंखे से लटके देखा। फिर इसकी सूचना पोटा केबिन के अन्य कर्मचारियों को दी गई। जिसके बाद सुबह ही विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
पुलिस मामले की जांच कर रही है
इस बीच, भांसी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। छात्र के पास मिले सुसाइड नोट और उसके हाथ से लिखे कारणों की भी जांच की जा रही है। थाना प्रभारी सखा राम मंडावी का कहना है कि हर एंगल से जांच की जा रही है।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS