Bhopal Kidnapping Murder Case Chhola Mandir | Ratapani Jungle: भोपाल में एक युवक ने एक बदमाश को अपनी बहन से छेड़छाड़ करने से रोका तो उसने उसका अपहरण कर लिया। फिर उसने एक कांस्टेबल के नाम से सिम से उसकी बहन को कॉल किया और एक लाख रुपए की फिरौती मांगी।
Bhopal Kidnapping Murder Case Chhola Mandir | Ratapani Jungle: पांच दिन बाद युवक का शव 50 किलोमीटर दूर रातापानी के जंगल में मिला। पुलिस को आशंका है कि उसकी हत्या तीन-चार दिन पहले की गई है। युवक राजधानी के छोला मंदिर इलाके में किराए के कमरे में रहता था।
पुलिस ने बताया कि बिहार पुलिस का वांछित बदमाश अवकेश भोपाल के छोला मंदिर इलाके में फरार चल रहा था। ऑटो चालक संदीप प्रजापति भी यहीं किराए के कमरे में रहता था। अवकेश उसकी बहन को परेशान कर रहा था। इस पर संदीप ने उसे रोका था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था।
मिलने के बहाने बुलाया और अगवा कर लिया
Bhopal Kidnapping Murder Case Chhola Mandir | Ratapani Jungle: छोला मंदिर टीआई सुरेशचंद्र नागर ने बताया कि अवकेश ने 2 दिसंबर को संदीप को मिलने के बहाने बुलाया और अगवा कर लिया। आशंका है कि इसी दिन आरोपी ने उसकी हत्या कर दी।
Bhopal Kidnapping Murder Case Chhola Mandir | Ratapani Jungle: उसने 2 दिसंबर को संदीप के परिजनों को पहला कॉल किया और बताया कि उसका एक्सीडेंट हो गया है, इसके लिए उसने संदीप के मोबाइल का इस्तेमाल किया।
बहन ने आरोपी को उसकी आवाज से पहचाना
आरोपी अवकाश ने 3 दिसंबर को संदीप की बहन को कॉल किया। इसके बाद उसने अपनी पहचान बताए बिना संदीप के अपहरण की जानकारी दी। उसने कहा कि अगर संदीप को जिंदा चाहते हो तो एक लाख रुपए दे दो।
Bhopal Kidnapping Murder Case Chhola Mandir | Ratapani Jungle: हालांकि, संदीप की बहन ने अवकाश को उसकी आवाज से पहचान लिया। फिर उसने अपने पिता को मामले की जानकारी दी और थाने में शिकायत दर्ज कराई।
आरक्षक ने दो साल पहले अपना नंबर बंद कर दिया था
पुलिस जांच में फिरौती के लिए कॉल की लोकेशन मुरैना की निकली। अगली कॉल में फिर से फिरौती मांगी गई। इस बार कॉल करने वाले की लोकेशन नागपुर की निकली। मुरैना के जिस नंबर से आरोपी ने धमकी दी, वह ग्वालियर के जनकगंज थाने में पदस्थ एक आरक्षक के नाम पर रजिस्टर्ड है।
Bhopal Kidnapping Murder Case Chhola Mandir | Ratapani Jungle: पुलिस ने जब आरक्षक से संपर्क किया तो उसने बताया कि उसने दो साल पहले यह नंबर ब्लॉक कर दिया था। कंपनी ने सिम किसी और को आवंटित कर दिया होगा, लेकिन दस्तावेज अपडेट नहीं किए गए हैं।
3 दिन तक देलावाड़ी के जंगलों में लगातार सर्चिंग
आरोपी की तलाश में पुलिस की तीन टीमें लगी हुई थीं। एक टीम नागपुर, दूसरी मुरैना और तीसरी देलावाड़ी में थी। पुलिस को शक था कि पहली कॉल में देलावाड़ी में एक्सीडेंट होने का जिक्र था।
Bhopal Kidnapping Murder Case Chhola Mandir | Ratapani Jungle: इसलिए देलावाड़ी के जंगलों में लगातार 3 दिन तक सर्चिंग चलती रही। शुक्रवार को संदीप का शव बरामद हुआ। शव करीब तीन-चार दिन पुराना बताया जा रहा है।
आरोपी पर कई केस, बिहार से फरार
पुलिस जांच में पता चला कि अवकेश पर कई आपराधिक केस दर्ज हैं। वह 2 साल से बिहार से फरार है। बिहार पुलिस ने उसे वांटेड घोषित किया है। पुलिस का कहना है कि अवकेश संदीप को 6 साल से जानता है। उसके उससे पारिवारिक संबंध हैं। अवकेश उसकी बहन पर बुरी नजर रखने लगा था और उसे परेशान भी करता था।
इसकी जानकारी मिलने पर संदीप और अवकेश के बीच विवाद हो गया। बदला लेने की नीयत से प्लान के तहत संदीप की हत्या की गई। पुलिस की चार टीमें आरोपियों की तलाश कर रही हैं। सूचना के आधार पर इंदौर में एक ठिकाने पर दबिश दी गई, लेकिन अवकेश नहीं मिला।
आरोपी की तलाश में केरल, पटना और मुरैना में दबिश
जोन-4 की चार टीमें आरोपी की तलाश कर रही हैं। क्राइम ब्रांच की एक टीम भी उसकी तलाश कर रही है। टीम शनिवार सुबह फ्लाइट से केरल के लिए रवाना हो गई। आरोपी का इनपुट पटना पुलिस को दे दिया गया है। एक टीम वहां के लिए रवाना हो गई है। वहीं, दो टीमें मुरैना और उत्तर प्रदेश में भी आरोपी की तलाश कर रही हैं।
चचेरी बहन से शादी का बना रहा था दबाव
Bhopal Kidnapping Murder Case Chhola Mandir | Ratapani Jungle: आरोपी अवकेश और संदीप की चचेरी बहन दोस्त थे। अब दोनों ने बातचीत बंद कर दी है। अवकेश संदीप पर अपनी चचेरी बहन से शादी का दबाव बना रहा था। इस बात को लेकर दोनों के बीच पहले भी विवाद हुआ था।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS