Chhattisgarh businessman threatened a woman officer in name of OP Chaudhary: छत्तीसगढ़ में जीएसटी अफसरों से बदसलूकी करने वाले कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की गई है। यह छापेमारी स्टेट जीएसटी टीम ने की है। इससे पहले एक मंत्री के नाम पर महिला अफसर को धमकाने का ऑडियो वायरल हुआ था। इसमें एक कारोबारी सरकार बनाने और ओपी चौधरी को फोन करने की बात कह रहा है।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने इस ऑडियो को सोशल मीडिया पर जारी किया। साथ ही लिखा कि सुनिए, मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री के करीबी लोग कैसे अहंकार के नशे में चूर हैं। वे अपनी ड्यूटी निभा रही महिला जीएसटी अफसर को झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दे रहे हैं। इसलिए हम पूछ रहे हैं कि ‘सरकार कौन चला रहा है?’
क्या है ऑडियो में-
कांग्रेस की पोस्ट में दावा किया गया है कि किसी योगेश कमर्शियल कंपनी का कारोबारी महिला जीएसटी अफसर रितु सोनकर को धमका रहा है।
कारोबारी- मैं उच्च अधिकारियों से शिकायत करूंगा, ओपी चौधरी से पूछो, फोन करूं?
महिला अफसर- सॉरी.. प्लीज गुस्सा मत करना।
कारोबारी- हां, सॉरी बोलना पड़ेगा, क्या आप मेरी फर्म में परमिशन लेकर आए हैं? मैं कमिश्नर से बात कर लूं।
महिला अधिकारी- उन्होंने मुझे भेजा है।
कारोबारी- आप जिस पत्र के आने की बात कर रहे हैं, वह मुझे दिखाइए? मैं आपसे ज्यादा कानून के बारे में जानता हूं, मैं एसीबी को बुलाकर कार्रवाई करवाऊंगा।
महिला अधिकारी- कई लोगों ने जो फॉर्म जमा किए हैं, उन्होंने गलत जानकारी दी है। इसलिए हम जांच कर रहे हैं। मैं आपको अपना अधिकार पत्र भी दिखाऊंगा।
कारोबारी- हमने सरकार बनाई है, आपने कैसे कहा कि फर्म चालू नहीं है, जब मैंने आपको इशारा किया कि हमने सरकार बनाई है, तो आप समझिए, मैं कहूंगा कि सोनकर मैडम 1 लाख मांग रही हैं।
महिला अधिकारी- मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा।
कारोबारी- फिर आपने कैसे कहा कि फर्म चालू नहीं है।
महिला अधिकारी- ठीक है, गुस्सा मत होइए, मैं सिर्फ जगह देखना चाहती हूं और फोटो खींचना चाहती हूं।
(इतनी बातचीत के बाद वायरल ऑडियो बंद हो जाता है)
कमिश्नर ने कहा- यह सरकारी काम में बाधा है
इस मामले में स्टेट जीएसटी कमिश्नर पुष्पेंद्र मीना ने बताया कि, ऑडियो में महिला अधिकारी ने कोई पैसे नहीं मांगे हैं, व्यापारी ने गलत तरीके से बात की है। हम जांच कर रहे हैं, क्योंकि सरकारी काम में बाधा पहुंचाई गई है। हम कार्रवाई करेंगे।
अब छापेमारी हुई, एफआईआर भी दर्ज
दरअसल, जीएसटी विभाग द्वारा फर्जी फर्मों, संदिग्ध फर्मों की पहचान के लिए सत्यापन की कार्यवाही की जा रही है। विभाग के निर्देश पर निरीक्षकों द्वारा मेसर्स योगेश कमर्शियल, रायपुर, मुनीश कुमार शाह, गुढ़ियारी और राहुल शर्मा, मेसर्स श्री जगन्नाथ कंस्ट्रक्शन, दलदल सिवनी के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर विभाग ने जांच की और शुक्रवार को जीएसटी एक्ट का पालन नहीं करने पर दोनों फर्मों के प्रतिष्ठानों पर सीज की कार्रवाई की गई। साथ ही, विभाग द्वारा सरकारी काम में बाधा डालने और अधिकारियों को धमकाने के आरोप में एफआईआर भी दर्ज की गई।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS