जुर्मछत्तीसगढ़स्लाइडर

2 करोड़ का गांजा जब्त: प्लास्टिक की 38 बोरियों से 10 क्विंटल गांजा बरामद, यहां के 2 तस्कर गिरफ्तार

कोंडागांव: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव पुलिस ने टाटा कंपनी की मेटाडोर में तस्करी (Ganja worth crores seized in Kondagaon) का करीब 1050 किलोग्राम गांजा जब्त किया है. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. वहीं तस्करी में प्रयुक्त वाहन टाटा मेटाडोर को भी जब्त किया है. .

एसपी ने पीसी में दी जानकारी

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने प्रेस वार्ता में बताया कि कोंडागांव पुलिस ने अवैध रूप से परिवहन कर ले जाया जा रहा करीब 2 करोड़ 10 लाख का गांजा जब्त किया है. कोंडागांव के मर्दापाल चौक चेक पोस्ट पर जांच के क्रम में वाहन क्रमांक HR 38 Z 0280 से यह बरामदगी की गई है.

आरोपी नारियल के बीच गांजा ले जा रहे थे. जांच में नारियल के नीचे प्लास्टिक की 38 बोरियों में 206 पैकेट में पैक 1050 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है. जब्त गांजे की अनुमानित कीमत करीब दो करोड़ 10 लाख रुपए बताई जा रही है

यहां के रहने वाले हैं आरोपी

पहले आरोपी का नाम रवि हसन (31 वर्ष) पिता मेंहदी हसन निवासी बदरपुर थाना बदरपुर दिल्ली है. वहीं दूसरे का नाम राकेश कुमार (22 वर्ष) पिता सत्यवीर सिंह रजावाल थाना गोंडा जिला अलीगढ़ उत्तरप्रदेश का रहने वाला है.

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे आन्ध्र प्रदेश के चिंतरू के जंगलों से गांजा लेकर उत्तराखण्ड जा रहे थे. दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

Show More
Back to top button