ASI ने पत्नी और साली की हत्या की: घर में घुसकर चाकू से वार किया, पुलिस ने कहा- पारिवारिक विवाद चल रहा था
Madhya Pradesh Bhopal ASI killed his wife and sister-in-law: मध्यप्रदेश के भोपाल के ऐशबाग इलाके में एक एएसआई ने अपनी पत्नी और साली की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। वह काम करने आई नौकरानी को धक्का देकर घर में घुसा और दोनों पर हमला कर दिया। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया। नौकरानी ने पुलिस को सूचना दी। आरोपी के घर से निकलते हुए सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। एफएसएल टीम के साथ पुलिस के खोजी कुत्ते भी मौके पर पहुंचे।
डीसीपी जोन-1 प्रियंका शुक्ला ने बताया कि विनीता मरावी अपनी बहन मेघा उइके के साथ किराए के फ्लैट में रहती थी। विनीता का अपने पति योगेश मरावी से पिछले पांच-छह साल से विवाद चल रहा था। योगेश मंडला जिले में एएसआई के पद पर पदस्थ हैं। दोनों महिलाओं की उम्र 30 और 35 साल है।
पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए अन्य जिलों की पुलिस को अलर्ट कर दिया था। मंडला में कार की चेकिंग के दौरान आरोपी एएसआई और उसके ड्राइवर को पकड़ लिया गया।
नौकरानी को धक्का देकर घुसा
पुलिस ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे योगेश की पत्नी विनीता ने नौकरानी के लिए दरवाजा खोला। इसी बीच बाहर मौजूद योगेश नौकरानी को धक्का देकर अंदर घुस गया। उसने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और पत्नी व साली पर चाकू से हमला कर दिया। यह देख नौकरानी वहां से भाग निकली और पड़ोसियों को सूचना दी। फिर उसने 100 नंबर पर डायल किया।
मदद के लिए आती रही चीख-पुकार
पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में एएसआई की बैग में हथियार लेकर जाते हुए तस्वीरें कैद हुई हैं। वारदात को अंजाम देने के बाद उसने घर का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और भाग गया। नौकरानी 6-7 मिनट तक मदद के लिए चीख-पुकार सुनती रही। विनीता के शरीर पर चाकू के आधा दर्जन से ज्यादा घाव मिले।
मेघा ने फेसबुक पर खुद को असिस्टेंट डायरेक्टर बताया
मृतका मेघा उइके ने फेसबुक प्रोफाइल पर खुद को असिस्टेंट डायरेक्टर बताया है। मेघा ने एमएच कॉलेज जबलपुर से पढ़ाई की है। वह बैहर की रहने वाली थी।
आरोपी मंडला में पकड़ा गया, भोपाल पुलिस ने छोड़ा
आरोपी की तलाश में पुलिस की तीन टीमें जुटी थीं। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी से पता चला कि आरोपी योगेश मरावी कार (CG04HS1052) में ड्राइवर के साथ भोपाल आया था। उसने कार अपनी पत्नी के फ्लैट के पास पार्क की थी। भोपाल पुलिस ने कार और आरोपी की फोटो आस-पास के जिलों में भेजी। मंडला के नैनपुर थाने की पिंडारी चौकी पर कार रोककर योगेश और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया। भोपाल के ऐशबाग थाने की टीम पिंडारी के लिए रवाना हो गई है।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS