Headmaster Strangled A Female BEO In Raipur; VIDEO: रायपुर के अभनपुर में एक हेडमास्टर द्वारा महिला बीईओ की पिटाई का वीडियो सामने आया है। दफ्तर के अंदर पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई, फिर उन्होंने एक-दूसरे के सामने फाइलें पटक दीं। देखते ही देखते हाथापाई होने लगी। हेडमास्टर ने महिला अधिकारी को टेबल पर पटक दिया और उसका गला दबा दिया।
बताया जा रहा है कि सोमवार को परसदा गांव स्थित प्राथमिक शाला के हेडमास्टर राजन बघेल अपने सीआर में श्रेणी अंकन करवाने बीईओ दफ्तर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बीईओ धनेश्वरी साहू पर काम के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया। इसी बात पर विवाद हो गया।
वीडियो में क्या है?
Headmaster Strangled A Female BEO In Raipur; VIDEO: वीडियो में दिख रहा है कि हेडमास्टर राजन की बीईओ धनेश्वरी से बहस हुई। इसके बाद गुस्साए हेडमास्टर ने फाइल टेबल पर पटक दी। इस पर धनेश्वरी ने भी फाइल टेबल पर पटक दी।
Headmaster Strangled A Female BEO In Raipur; VIDEO: इसके बाद हेडमास्टर कुर्सी से उठकर महिला बीईओ को पीटना शुरू कर देता है। उसे धक्का देते हुए वह फाइल से उसके सिर पर वार करता है और गला दबाने की कोशिश करता है।
हेडमास्टर सस्पेंड
Headmaster Strangled A Female BEO In Raipur; VIDEO: इस दौरान वहां मौजूद स्टाफ ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया और हेडमास्टर को कमरे से बाहर निकाला। उधर, घटना के बाद रायपुर संभाग के संयुक्त संचालक ने हेडमास्टर राजन कुमार बघेल को सस्पेंड कर दिया है।
बीईओ ने दर्ज कराई एफआईआर
इस मामले में महिला बीईओ की शिकायत के बाद अभनपुर पुलिस ने हेडमास्टर के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का एफआईआर दर्ज किया है। इस मारपीट में बीईओ के बाएं गर्दन पर चोट आई है। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जबरन काम कराने की कोशिश की गई- बीईओ
Headmaster Strangled A Female BEO In Raipur; VIDEO: इस बीच अभनपुर बीईओ धनेश्वरी साहू ने कहा कि आरोपी ने जबरन काम कराने की कोशिश की। मैंने मना किया तो उसने मुझ पर हमला कर दिया। उसने गला दबाकर मुझे मारने की भी कोशिश की। स्टाफ ने बीच-बचाव कर मुझे बचाया।
आरोपी प्रधानाध्यापक गिरफ्तार
Headmaster Strangled A Female BEO In Raipur; VIDEO: इस मामले में अभनपुर थाना प्रभारी सिद्धेश्वर प्रताप ने बताया कि आरोपी प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है। आरोपी के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS