गिरीश जगत, गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में महिला डॉक्टरों से मानसिक प्रताड़ना और दुर्व्यवहार के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। जिला अस्पताल गरियाबंद में पदस्थ सिविल सर्जन डॉ. मुकेश हेला को निलंबित कर दिया गया है। यह निलंबन आदेश लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अवर सचिव मुकेश चौहान ने जारी किया है।
Civil surgeon Dr. Mukesh Hela suspended in Gariaband: बता दें कि जिला अस्पताल में पदस्थ महिला चिकित्सकों ने सिविल सर्जन पर मानसिक प्रताड़ना और दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था, जिसके बाद सिविल सर्जन के विरुद्ध विशाखा कमेटी की जांच बिठाई गई थी।
Civil surgeon Dr. Mukesh Hela suspended in Gariaband: कमेटी के प्रमुख जिला सीईओ रिता यादव ने जांच रिपोर्ट 11 नवंबर को सौंप दिया था, जिसमें लगाए गए आरोपों की पुष्टि हुई।
नाराज थे कलेक्टर और विधायक
Civil surgeon Dr. Mukesh Hela suspended in Gariaband: कलेक्टर दीपक अग्रवाल और विधायक रोहित साहू द्वारा अलग-अलग समय में जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया था.
Civil surgeon Dr. Mukesh Hela suspended in Gariaband: सिविल सर्जन इस निरीक्षण में अस्पताल से अनुपस्थित मिले थे, जिसके चलते अफसर और जनप्रतिनिधि भी नाराज चल रहे थे.
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS