Chhattisgarh Raipur Ambikapur road accident 4 friends died: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एनएच-130 पर तेज रफ्तार ट्रक ने कार सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में 4 दोस्तों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक युवक की अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज ले जाते समय मौत हो गई। मामला उदयपुर थाना क्षेत्र के गुमगा का है।
मिली जानकारी के अनुसार सभी युवक रायपुर के रहने वाले थे। वे शनिवार शाम को जगदलपुर जाने की बात कहकर घर से निकले थे, लेकिन अचानक मैनपाट आने का प्लान बना लिया। अंबिकापुर पहुंचने से करीब 60 किलोमीटर पहले सुबह 5 बजे वे हादसे का शिकार हो गए।
सभी एयरबैग खुल गए, फिर भी नहीं बच सकी जान
बताया जा रहा है कि नेशनल हाईवे पर घना कोहरा भी था। कोहरे की वजह से कार चालक सामने से आ रहे ट्रक को नहीं देख पाया, जिसकी वजह से हादसा हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार के सभी एयरबैग खुल गए, लेकिन किसी की जान नहीं बच सकी।
स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला गया
हादसे की खबर मिलते ही राहगीरों और स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से शवों को कार से बाहर निकाला गया। मृतकों में रायपुर के चंगोराभाटा निवासी राहुल, संजू, दिनेश साहू के साथ दो अन्य युवक शामिल हैं, जिनकी पहचान की जा रही है।
हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया
उदयपुर थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर ने बताया कि सभी युवकों के शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर में रखवाया गया है। परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। परिजन अभी नहीं पहुंचे हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS