छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

लाल आतंक पर प्रहार, 7 नक्सली ढेर: छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर मुठभेड़, शव, AK-47 समेत कई हथियार बरामद

Encounter on Chhattisgarh-Telangana border 7 Naxalites killed: ग्रेहाउंड्स फोर्स ने छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर एक महिला नक्सली समेत 7 नक्सलियों को मार गिराया है। जवानों ने मौके से एके-47 और अन्य हथियार भी बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि सुबह से ही दोनों तरफ से फायरिंग चल रही थी। मामला तेलंगाना के मुलुगु जिले के एटुनगरम थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं। इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है। बताया जा रहा है कि नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे, लेकिन जवानों ने मुठभेड़ में उन्हें ढेर कर दिया।

ये नक्सली मारे गए

मारे गए नक्सलियों की पहचान कर ली गई है। इनमें तेलंगाना स्टेट कमेटी मेंबर, डिविजनल कमेटी मेंबर, एरिया कमेटी मेंबर और पार्टी के 2 सदस्य शामिल हैं। सुरक्षाबलों ने सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं। राज्य में इस साल 207 से ज्यादा नक्सली मारे गए हैं।

कुरसम मंगू उर्फ बदरू – TSCM
मधु – DVCM
मुचाकी देवल – ACM
मुचाकी जमुना – ACM
जयसिंग -पार्टी सदस्य
किशोर- पार्टी सदस्य
कामेश – पार्टी सदस्य

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button