छत्तीसगढ़जुर्मनौकरशाहीवीडियोस्लाइडर

व्यापारी ने तहसीलदार को बीच सड़क पर पीटा VIDEO: आरोपी को भेजा गया जेल, , विरोध में चैंबर ने शहर बंद कराया, जानिए पूरा मामला

Chhattisgarh Manendragarh Businessman beats Tehsildar VIDEO: छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ में एक व्यापारी ने बीच सड़क पर तहसीलदार की पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि अतिक्रमण हटाने के दौरान तहसीलदार की पिटाई की गई। आरोपी को जेल भेज दिया गया, जिससे नाराज छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स ने शनिवार को मनेंद्रगढ़ नगर बंद का ऐलान किया है।

छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स ने तहसीलदार के खिलाफ कलेक्टर और मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से शिकायत की। मंत्री ने व्यापारियों और तहसीलदार के बीच सुलह कराने की कोशिश की, लेकिन मामला नहीं सुलझ सका।

जेसीबी से तोड़ी सीमेंट की सीटें

शुक्रवार को मनेंद्रगढ़ के महोरापारा में अतिक्रमण हटाने के दौरान नेशनल हाईवे 43 के नाले पर रखी व्यवसायी नितिन अग्रवाल की सीमेंट की सीटों को जेसीबी से तोड़ दिया गया। इससे नाराज नितिन अग्रवाल ने तहसीलदार यादवेंद्र कैवर्त की पिटाई कर दी।

नितिन अग्रवाल ने गाली-गलौज करते हुए तहसीलदार को अपना तबादला कराने की धमकी दी। यह घटना पुलिस बल की मौजूदगी में हुई।

तहसीलदार के खिलाफ खोला मोर्चा, आज नगर बंद

व्यापारियों का आरोप है कि जब वे सीटें हटवा रहे थे, तब तहसीलदार कैवर्त ने व्यवसायी को सामान हटाने का मौका नहीं दिया। इससे उन्हें करीब डेढ़ लाख का नुकसान हुआ है। तहसीलदार के खिलाफ कलेक्टर से शिकायत भी की गई है।

नितिन अग्रवाल को देर शाम जेल भेजे जाने की सूचना मिलने पर छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स ने 30 नवंबर को नगर बंद का आह्वान किया है। इसकी लिखित सूचना एसडीएम को दे दी गई है। नितिन अग्रवाल व्यवसायी होने के साथ-साथ सीए भी हैं।

व्यापारियों से अतिक्रमण हटाने को कहा गया

इस दौरान तहसीलदार यादवेंद्र कैवर्त ने बताया कि एक सप्ताह से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चल रही है। सभी व्यापारियों से अपना अतिक्रमण हटाने को कहा गया, लेकिन उन्होंने सामान नहीं हटाया, जिसके बाद कार्रवाई की गई।

तहसीलदार की लिखित शिकायत पर गिरफ्तारी

मामले में तहसीलदार यादवेंद्र कैवर्त की लिखित शिकायत पर मनेंद्रगढ़ कोतवाली पुलिस ने नितिन अग्रवाल के खिलाफ धारा 115 (2), 121 (1), 132, 221, 296, 351 (2)-बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया है। इनमें से कई धाराएं गंभीर हैं। आरोपी व्यापारी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button