अनूपपुर। मध्यप्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहू लाल सिंह मंडला दौरे पर हैं. इसी बीच रास्ते में वे जाते समय कुछ देर के लिए राजेंद्रग्राम में ठहरे. जहां जिला पंचायत उपाध्यक्ष राम सिंह आर्मो और भाजपा मीडिया प्रभारी गजेंद्र रजक के नेतृत्व में स्वागत किया गया. इस दौरान मंत्री बिसाहू लाल से मजदूरों ने अपनी मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. साथ ही अपनी पीड़ा साझा की.
इस दौरान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहू लाल सिंह से स्व सहायता समूह की महिलाओं ने मजदूरी दर और सेवा में स्थाई किए जाने की मांग की. इसके साथ ही पुष्पराजगढ़ के विकास पुष्पराजगढ़ के विभिन्न छात्रावासों में दैनिक मजदूरी पर कार्य कर रहे हैं.
छात्रावासों में दैनिक मजदूरी पर चौकीदारी, साफ-सफाई औऱ भोजन बनाने का कार्य करते हैं, जिसमें महज 5000 मिल रहा है. ऐसे में आझ की महंगाई में परिवार चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. बच्चों की पढ़ाई से लेकर अन्य कामकाजों में 5000 हजार रुपये से काम नहीं चल पा रहा है.
महिलाओं ने मंत्री से कहा कि कोरोना काल के दौरान जब छात्रावास में क्वारेंटाइऩ सेंटर बनाया गया था, तब भी अपने स्वास्थ्य का बिना प्रवाह किए छात्रावासों में अपनी सेवाएं दे रहे थे. हमारी मजबूरी इतनी कम है कि महंगाई के दौर में अपने परिवार के भरण-पोषण करने में परेशानी हो रही.
महिलाओं ने कहा कि हमारा अनुरोध है कि हमें मध्य प्रदेश शासन के श्रम विभाग द्वारा जारी न्यूनतम मजदूरी या स्थाई कर दिया जाए, ताकि हम अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें. हमें स्थाई कर्मी और कलेक्टर दर कर्मचारी बनाए जाने की कृपा करें.
बता दें इस दौरान मंत्री बिसाहूलाल ने स्कूलों में खाना बनाने वाली महिलाओं से कहा कि वे अभी मंडला दौरे पर जा रहे हैं. इस मामले को वे गंभीरता से लेंगे. मानदेय को लेकर जल्द से जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया. इस आश्वासन से महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं में थोड़ी उम्मीद की किरण दिखी.