LIVE VIDEO of Sukma Police-Naxalite encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ का लाइव वीडियो सामने आया है. करीब डेढ़ मिनट के वीडियो में लगातार फायरिंग की आवाज सुनाई दे रही है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मुठभेड़ कितनी भीषण थी. दरअसल, दोनों तरफ से हुई फायरिंग में जवानों ने 43 लाख के इनामी 10 नक्सलियों को मार गिराया है.
वहीं, नक्सलियों ने इसे लेकर एक पर्चा जारी किया है, जिसमें नक्सलियों का आरोप है कि निहत्थे नक्सलियों के अलावा 2 ग्रामीणों की भी हत्या की गई है. नक्सल इलाके में जवान कैसे घुसे? दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि भेज्जी थाना क्षेत्र के भंडारपदर के जंगल में बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हैं.
इसके बाद डीआरजी और सीआरपीएफ के जवानों को भेजा गया. 22 नवंबर की सुबह जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई. दोनों तरफ से हुई फायरिंग में जवानों ने 3 महिलाओं समेत 10 नक्सलियों को मार गिराया.
सभी के शव लेकर पहुंचे थे जवान
उसी दिन शाम तक जवान मारे गए सभी नक्सलियों के शव लेकर भेज्जी कैंप पहुंच गए थे, जिसके बाद जवानों ने इस सफलता का जश्न मनाया। पुलिस अधिकारियों ने मुठभेड़ में शामिल जवानों का स्वागत किया। सभी नक्सलियों की पहचान भी हो गई है।
इन पर है 43 लाख रुपए का इनाम
मारे गए सभी नक्सलियों पर कुल 43 लाख रुपए का इनाम घोषित था। इनमें 1 लाख से लेकर 8 लाख रुपए तक के इनामी नक्सली शामिल हैं। मुठभेड़ के बाद जवानों ने इन सभी लोगों के शवों के पास से एके-47, एसएलआर और इंसास जैसी राइफलें भी बरामद की हैं।
नक्सलियों ने कहा- इनमें से 2 ग्रामीण थे
मुठभेड़ के बाद नक्सलियों की दक्षिण बस्तर डिवीजन कमेटी की ओर से एक पर्चा भी जारी किया गया है। कमेटी के सचिव गंगा का कहना है कि पुलिस ने मुठभेड़ में 10 नक्सलियों को मार गिराने का दावा किया है, जिनमें से दुधी हुंगी और कुंजाम बामन दोनों ग्रामीण थे।
दूसरी ओर नक्सलियों ने कहा है कि मुठभेड़ के दौरान उनके पास सिर्फ 4 साथियों के पास हथियार थे। पुलिस ने 6 को पकड़कर मार गिराया है। इस मुठभेड़ के विरोध में 29 नवंबर को सुकमा जिला बंद का ऐलान किया गया है।
अब तक 207 मारे गए
दरअसल, पिछले 11 महीनों में पुलिस ने बस्तर में अलग-अलग मुठभेड़ों में कुल 207 माओवादियों को मार गिराया है। इन सभी पर 10 करोड़ रुपए से ज्यादा का इनाम घोषित था। अब तक हुई मुठभेड़ों में जवानों ने मौके से एके-47, एलएमजी, स्नाइपर, एसएलआर, बीजीएल, इंसास समेत बड़ी संख्या में स्वचालित हथियार भी बरामद किए हैं।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS