Chhattisgarh IPS transfer Kawardha SP Rajesh transferred: छत्तीसगढ़ सरकार ने कवर्धा एसपी का फिर तबादला कर दिया है। राजेश अग्रवाल की जगह अब धर्मेंद्र छावई कवर्धा (कबीरधाम) एसपी की जिम्मेदारी संभालेंगे। 2 महीने पहले भी कवर्धा कांड के दौरान तत्कालीन एसपी अभिषेक पल्लव को हटाकर राजेश अग्रवाल को जिम्मेदारी दी गई थी।
राजेश अग्रवाल के तबादले के पीछे यह वजह भी सामने आई है कि उनकी तबीयत लगातार खराब चल रही थी। कुछ दिन पहले ही उन्हें रायपुर में भर्ती कराया गया था। उन्होंने आवेदन दिया था कि फिलहाल वे स्वास्थ्य लाभ लेना चाहते हैं। इसके चलते उन्हें कवर्धा से हटा दिया गया। उन्हें सहायक पुलिस महानिरीक्षक के पद पर पुलिस मुख्यालय भेजा गया है।
राजेश अग्रवाल के साथ 4 आईपीएस अफसरों का फिर तबादला किया गया है। गृह (पुलिस) विभाग ने सोमवार देर शाम आदेश जारी किया। मयंक गुर्जर को बीजापुर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है। वे पहले मोहला-मानपुर जिले के एएसपी थे। वहीं बीजापुर की एएसपी पूजा कुमार को दंतेवाड़ा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
कवर्धा कांड के दौरान 20 सितंबर को बदले गए थे एसपी
कवर्धा लोहारीडीह हत्याकांड के बाद एसपी अभिषेक पल्लव और कलेक्टर जन्मेजय महोबे को हटा दिया गया था। उस दौरान एएसआई कुमार मंगलम और महिला आरक्षक अंकिता गुप्ता को निलंबित कर दिया गया था। इसके अलावा रेंगाखार थाने के निरीक्षक समेत पूरे 23 स्टाफ को लाइन अटैच कर दिया गया था।
देखें तबादला सूची-
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS