नई दिल्लीखेलस्लाइडर

असली विराट कोहली कौन ? तेज़ दिमाग वाले झट से पहचान लेंगे !

बॉलीवुड स्टार हो या क्रिकेटर सब अपने फैन्स का खूब ध्यान रखते हैं. समय मिलते ही अपने फैन्स के लिए तस्वीर और वीडियो शेयर कर देते हैं. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और तूफानी बल्लेबाज विराट कोहली भी अपने फैन्स को खूब चाहते हैं. वो भी समय-समय पर अपने फैन्स के लिए निजी जीवन से जुड़ी तस्वीरें साझा करते रहते हैं.

इस बार भी विराट ने ऐसा ही किया है. लेकिन इस बार सिर्फ तस्वीर नहीं बल्कि फैन्स से उसमें कुछ ढूंढने को भी कहा है. दरअसल, विराट ने एक तस्वीर शेयर कर अपने फैन्स से उन्हें ढूंढने को कहा है. दिलचस्प बात ये है कि तस्वीर में 10 लोग नजर आ रहे हैं और सभी विराट जैसे ही लग रहे हैं.

विराट कोहली ने ये तस्वीर बीते रविवार को ट्विटर पर शेयर की थी. तब से अभी तक फैन्स इस तस्वीर में अपने चहेते खिलाड़ी को ढूंढ रहे हैं. तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. फोटो में 10 लोग नजर आ रहे हैं. 10 के 10 लोगों ने सेम ड्रेस, सेम हेयर स्टाइल और सेम बियर्ड लुक बनाया हुआ है. इन 10 लोगों में से 1 विराट कोहली भी हैं. विराट ने फैन्स से तस्वीर में ऑड व्यक्ति को ढूंढने को कहा है. तस्वीर के शेयर किए जाने के बाद से फैन्स इसमें विराट को ढूंढ रहे हैं.

 

एक जैसा स्टाइल और अलग-अलग पोज देखकर कुछ नेटिजन्स कन्फ्यूज भी हो रहे हैं. फोटो को अभी तक 2 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं 11 हजार से ज्यादा लोगों ने तस्वीर को रीट्वीट भी किया है. कमेंट सेक्शन में लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

Show More
Back to top button