महिला सरपंच ने नदी में लगाई छलांग, सुसाइड की कोशिश: बोली- पति मेरी बात नहीं सुनते, इसलिए गुस्से में कूद गई
Madhya Pradesh Panna woman Sarpanch jumped into river: मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की एक महिला सरपंच ने रविवार शाम छतरपुर-पन्ना सीमा पर केन नदी के पुल से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की। महिला पन्ना के गुनौर तहसील क्षेत्र के वमुरा गांव की सरपंच है। राहगीरों ने उसे नदी में कूदते देख पुलिस को सूचना दी।
इसके बाद मढ़ला और चंद्रनगर चौकी पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से महिला को पानी से बाहर निकाला और इलाज के लिए छतरपुर जिले के चंद्रनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आई। जहां महिला का इलाज चल रहा है।
महिला ने बताया कि मेरा नाम शीला दहायत है और मैं सरपंच हूं। मेरे पति मेरी बात नहीं सुनते थे तो मैं तनाव में आ गई थी। इसी के चलते गुस्से में आकर मैंने छलांग लगा दी। वहीं महिला के पति और बेटे कुछ भी कहने से बच रहे हैं।
महिला सरपंच ने कहा- पति नहीं सुनते बात
महिला ने काफी देर बाद मीडिया को बताया कि पति से परेशान होकर उसने आत्महत्या करने की कोशिश की है। महिला ने बताया कि उसका पति बात नहीं सुनता है। इसलिए उसने तनाव में आकर यह कदम उठाया। महिला का नाम शीला दहायत है और वह गुनौर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत वमुरा की वर्तमान सरपंच है।
मीडिया को देखते ही भड़क गया पति
महिला के पति बाबूलाल से जब पूछताछ करने का प्रयास किया गया तो उसने फोटो और वीडियो लेने से मना कर दिया और कुछ भी कहने से बचने लगा। पति भड़क गया और मीडिया के सवालों से बचने के बजाय मीडियाकर्मियों पर ही भड़क गया। वह अस्पताल से भाग गया। अस्पताल में मौजूद महिला के बेटे ने कहा कि मेरी मां सरपंच है और आगे कुछ भी कहने से मना कर दिया। वह वहां से चला गया।
महिला को कार्यक्रम में साथ नहीं ले जाया गया
बमीठा थाना प्रभारी मोहर सिंह सिकरवार ने बताया कि महिला के डूबने की खबर मिली थी। पुलिस प्रशासन ने राहगीरों की मदद से महिला को बचाया और स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। इसके बाद डॉक्टर ने महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
पुलिस ने बताया कि परिजन अकेले ही किसी कार्यक्रम में गए थे और महिला को साथ नहीं ले गए, जिससे वह नाराज थी। इसके बाद महिला केन नदी के पुल पर आई और वहां से कूद गई या किसी ने उसे धक्का दिया इसकी जांच की जा रही है, फिलहाल महिला का इलाज चल रहा है।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS