इतिहास बन गया: पाकिस्तानी सेना में दो हिंदू अधिकारी पहली बार लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर हुए पदोन्नत, जानिए कौन हैं वो ?

नई दिल्ली। पाकिस्तानी सेना में दो हिंदू अधिकारियों को लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर पदोन्नत किया गया है. मुस्लिम बहुल पाकिस्तान में आई इस खबर को लेकर सोशल मीडिया में खासी दिलचस्पी है. ऐसा पहली बार हुआ है.
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार मेजर डॉ कैलाश कुमार और मेजर अनिल कुमार को लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर पदोन्नत किया गया है. पाकिस्तान आर्मी प्रमोशन बोर्ड ने दोनों अफसरों की प्रमोशन की इजाजत दे दी थी.
कैलाश कुमार सिंध प्रांत के थारपारकर जिले के रहने वाले हैं. वह 2019 में पाकिस्तान में मेजर बनने वाले पहले हिंदू अधिकारी थे. कैलाश कुमार का जन्म 1981 में हुआ था. वह 2008 में एक कप्तान के रूप में सेना में शामिल हुए थे. कैलाश कुमार ने लियाकत विश्वविद्यालय से एमबीबीएस किया है.
अनिल कुमार कैलाश से एक साल छोटे हैं. वह सिंध प्रांत के बदीन का रहने वाला है. वह 2007 में सेना में शामिल हुए थे. कैलाश कुमार की पदोन्नति की खबर पाकिस्तान के आधिकारिक चैनल से ट्वीट कर साझा की गई थी. पीटीवी ने ट्वीट किया कि कुमार पाकिस्तानी सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल बनने वाले पहले हिंदू अधिकारी हैं.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001