छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडरस्वास्थ्य

दर्द का इंजेक्शन लगाने से हॉस्टल वार्डन की मौत: मेडिकल संचालक ने बवासीर पीड़ित महिला का किया इलाज, हाथ-पैर सूजे, फिर शरीर पड़ा गया सुन्न

Chhattisgarh Balrampur Hostel warden dies after getting painkiller injection: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में गलत इलाज के चलते एक महिला की जान चली गई। छात्रावास अधीक्षिका गायत्री मिंज बवासीर से पीड़ित थी। इलाज के लिए वह अपने पति के साथ शंकरगढ़ के लक्ष्मी मेडिकल स्टोर पहुंची थी। यहां मेडिकल संचालक अशोक बंगाली ने महिला को दर्द निवारक इंजेक्शन लगा दिया। इंजेक्शन लगते ही 40 वर्षीय गायत्री मिंज के हाथ-पैर सूजने लगे। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए परिजनों ने उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज ले जाने का फैसला किया, लेकिन रास्ते में ही महिला की मौत हो गई।

मेडिकल स्टोर में हो रहा था इलाज

जानकारी के अनुसार जिले के शंकरगढ़ लक्ष्मी मेडिकल स्टोर में बिना किसी योग्य डॉक्टर के मरीजों का इलाज किया जा रहा था। गायत्री मिंज बुधवार शाम अपने पति के साथ यहां इलाज के लिए पहुंची थी। मेडिकल संचालक ने डॉक्टर की जगह खुद ही उसे इंजेक्शन लगा दिया, जिससे महिला की मौत हो गई।

परिजनों ने दर्ज कराई शिकायत

मृतका के परिजनों ने शंकरगढ़ थाने में घटना की शिकायत दर्ज कराई है। घटना की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग भी सक्रिय हो गया। मेडिकल संचालक अशोक बंगाली के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी विभाग ने शुरू कर दी है।

परिजनों ने बताया कि गायत्री दर्द से तड़प रही थी, वे उसे लक्ष्मी मेडिकल स्टोर ले गए। जहां संचालक अशोक बंगाली ने उसे दर्द का इंजेक्शन लगा दिया। इंजेक्शन लगते ही गायत्री के शरीर में झुनझुनी होने लगी। उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। मेडिकल कॉलेज पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।

बदमाशों के दो गुट में गैंगवार, 2 की मौत,VIDEO: हत्या का बदला लेने के लिए घर से घसीटकर 3 KM दूर ले गए, लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला

सीएमएचओ ने कहा- सख्त कार्रवाई की जाएगी

जानकारी के अनुसार महिला जिले के जगीमा छात्रावास में पदस्थ थी। फिलहाल शंकरगढ़ थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं सीएमएचओ डॉ. बसंत सिंह का भी कहना है कि बीएमओ को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। शुक्रवार को टीम मौके पर जाएगी।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button