Chhattisgarh Durg driver love marriage controversy: छत्तीसगढ़ के दुर्ग के भिलाई सेक्टर 6 स्थित महिला थाने के अंदर सोमवार रात को प्रेम विवाह को लेकर लड़का और लड़की पक्ष के बीच मारपीट हो गई। बताया जा रहा है कि बीएसपी पदाधिकारी की बेटी ने ड्राइवर से प्रेम विवाह किया था, जिससे बीएसपी कर्मचारी का परिवार नाराज है। इसी को लेकर विवाद हुआ है।
दरअसल, बीएसपी पदाधिकारी स्वतंत्र ताम्रकार की बेटी शैव ताम्रकार ने 6 नवंबर को रायपुर निवासी आशुतोष देशपांडे से प्रेम विवाह किया था। आशुतोष उसी स्कूल में ड्राइवर है, जहां शैव पढ़ाता था, लेकिन शैव के परिवार को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। इसलिए शैव ताम्रकार और आशुतोष ने भागकर शादी कर ली। शैव जब आशुतोष के साथ स्कूल से भागा तो उसके माता-पिता ने नेवई थाने में अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस लड़की की तलाश कर रही थी, तभी लड़की और लड़का नेवई थाने पहुंच गए।
आर्य समाज मंदिर में प्रेम विवाह
उन्होंने थाना प्रभारी आनंद शुक्ला को बताया कि वे भागे नहीं बल्कि रायपुर के आर्य समाज मंदिर में प्रेम विवाह किया है। चूंकि लड़की और लड़का बालिग थे, इसलिए थाना प्रभारी ने उनका बयान लिया और उन्हें जाने दिया।
दूल्हा-दुल्हन समेत 7 लोगों की मौत: शादी के बाद लौट रहे थे, कार की टक्कर से खाई में गिरा ऑटो
लड़की के पिता ने मामले की शिकायत थाने में की थी, इसलिए लड़के और लड़की दोनों को बयान के लिए महिला थाने बुलाया गया। लड़की सोमवार शाम को अपने पति और ससुर के साथ रायपुर से दो महिला अधिवक्ताओं के साथ बयान दर्ज कराने पहुंची थी। इसी बीच लड़की के माता-पिता, मामा और अन्य लोग वहां पहुंच गए। महिला थाने में ही दोनों पक्षों के बीच बहस शुरू हो गई।
बहू और ससुर को भी पीटा
लड़की शैव्या का आरोप है कि वह अपने ससुर और पति के साथ बयान दर्ज करा रही थी। इसी बीच उसके मामा, पिता और मां आ गए। उन्होंने उसका गला पकड़ लिया और मारपीट करने लगे। उन्होंने उसके ससुर को भी पीटा, जिससे उसका सिर फट गया और खून बहने लगा।
महिला अधिवक्ताओं ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस के उकसावे पर लड़की के परिजनों ने उनसे बहस की। उसका कॉलर पकड़ लिया। इसके बाद देर रात भिलाई नगर थाने में लिखित शिकायत दी गई। टीआई प्रशांत मिश्रा का कहना है कि शिकायत लेकर मामले की जांच की जाएगी।
लड़की और अधिवक्ताओं ने क्राइम डीएसपी पर लगाया आरोप
शैव और उसकी अधिवक्ता मोनिता साहू और स्मिता पांडे ने आरोप लगाया कि इस मामले में दुर्ग क्राइम डीएसपी नायक लड़की के पिता का साथ दे रहे हैं। उनके आदेश पर ही महिला थाना प्रभारी और भिलाई नगर थाना प्रभारी की मौजूदगी में थाने के अंदर लड़की की पिटाई की गई। अब पिटाई के बाद उनकी शिकायत दर्ज नहीं की जा रही है।
पिता बोले- मेरी बेटी को गुमराह किया गया
शैव के पिता स्वतंत्र ताम्रकार का कहना है कि उनकी बेटी अच्छे घर से पढ़ी-लिखी और समझदार है। ऐसे में वह ड्राइवर लड़के से शादी क्यों करेगी। उनका कहना है कि उनकी बेटी को लड़के के स्कूल प्रिंसिपल और उसके परिजनों ने गुमराह किया है।
उनकी बेटी को गुमराह कर शादी के लिए राजी किया गया है। अब वे उस पर इतना दबाव बना रहे हैं। उसे गुमराह कर रहे हैं कि वह अपने ही माता-पिता को पीटने जैसे झूठे बयान दे रही है। उनका कहना है कि उन्होंने एएसपी सिटी दुर्ग को आवेदन देकर जांच की मांग की है।
क्राइम डीएसपी ने कहा- मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं
जब दुर्ग क्राइम डीएसपी हेम प्रकाश नायक से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। वे लड़की और उसके पिता को जानते हैं, क्योंकि शैव्या उनकी बेटी के साथ पढ़ती थी।
उनके खिलाफ लगाए जा रहे सभी आरोप झूठे हैं। लड़की के पिता स्वतंत्र ताम्रकार का भी कहना है कि उनकी बेटी और अधिवक्ता डीएसपी नायक पर झूठे आरोप लगा रहे हैं।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS