8th fail in Chhattisgarh duped engineering-graduates by promising jobs in railways: छत्तीसगढ़ की मरवाही पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है। आरोपी कपिल बरनवाल रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करता था। 8वीं फेल आरोपी ने इंजीनियरिंग और ग्रेजुएट्स से ठगी की है।
8th fail in Chhattisgarh duped engineering-graduates by promising jobs in railways: कुम्हारी गांव निवासी पुनीत प्रधान (28 वर्ष) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें उसने बताया कि रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर उससे 12 लाख रुपए की ठगी की गई है।
पीड़ित से यह पैसे आसनसोल में 9 महीने की ट्रेनिंग के दौरान अलग-अलग किश्तों में लिए गए थे। पीड़ित के मुताबिक ट्रेनिंग के नाम पर उसे प्लेटफॉर्म पर ले जाया गया और ट्रेन के डिब्बे गिनने को कहा गया। उसके साथ दूसरे राज्यों के युवक भी थे।
ट्रेनिंग में हर किरदार फर्जी निकला
जब ठगी का खुलासा हुआ तो युवक हैरान रह गया, क्योंकि उसकी पूरी ट्रेनिंग और ट्रेनिंग में हर किरदार फर्जी निकला। ठगी का अहसास होते ही पुनीत ने पुलिस से संपर्क किया और मरवाही थाने में अपराध दर्ज कराया।
8th fail in Chhattisgarh duped engineering-graduates by promising jobs in railways: मरवाही पुलिस ने साइबर सेल की मदद से इससे पहले तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इसमें अमित मंडल नामक युवक ट्रेनिंग देता था, जबकि विधान बैरागी और योगेश रजक स्थानीय युवकों को झांसा देकर आसनसोल भेजते थे।
8th fail in Chhattisgarh duped engineering-graduates by promising jobs in railways: इसके बाद अब सरगना कपिल बरनवाल को पश्चिम बंगाल के आसनसोल से गिरफ्तार किया गया है। वह आसनसोल में भी जमानत पर था। इनका सरगना कपिल बरनवाल फरार था और बार-बार ठिकाना बदल रहा था।
मुख्य आरोपी के आसनसोल आते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी कपिल भी फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर घूमने के मामले में आसनसोल में जमानत पर था। आरोपी की पत्नी मेकअप आर्टिस्ट है।
8th fail in Chhattisgarh duped engineering-graduates by promising jobs in railways: मरवाही पुलिस ने आरोपी का ट्रांजिट रिमांड हासिल कर उसे मरवाही ले जाकर पुलिस रिमांड पर रखा। पूछताछ में पता चला कि आरोपी कपिल बरनवाल की पत्नी पूजा हलधर मेकअप आर्टिस्ट है।
8th fail in Chhattisgarh duped engineering-graduates by promising jobs in railways: जालसाज की भूमिका के लिए उसने अपनी पत्नी की भी मदद ली थी। मेकअप के जरिए वह कभी आरपीएफ अधिकारी तो कभी स्वास्थ्यकर्मी बन जाता था। पूछताछ में कपिल ने बताया कि वह ऐशो-आराम की जिंदगी जीने के लिए ऐसा करता था।
अन्य सदस्यों की भूमिका की जांच जारी
8th fail in Chhattisgarh duped engineering-graduates by promising jobs in railways: पूछताछ में गिरोह के अन्य सदस्यों की भूमिका और नाम-पते के बारे में मिली जानकारी के आधार पर जांच जारी है।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS