छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

CGPSC गड़बड़ी केस में Taman Sonawani अरेस्ट: सुरक्षित जगह में CBI ने की पूछताछ; जानिए कितने रिश्तेदार हुए हैं सिलेक्ट ?

CGPSSC Chhattisgarh BJP Taman Sonawani Chhattisgarh Arrest CBI Action: सीबीआई ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष आईएएस अधिकारी तामन सिंह सोनवानी को गिरफ्तार किया है। खबर है कि सोनवानी को रायपुर में सुरक्षित स्थान पर ले जाकर पूछताछ की गई।

CGPSSC Chhattisgarh BJP Taman Sonawani Chhattisgarh Arrest CBI Action: सोनवानी पर सीजीपीएससी भर्ती में अनियमितता का आरोप है। इसके अलावा बजरंग पावर के निदेशक श्रवण कुमार गोयल को भी गिरफ्तार किया गया है।

आरोप है कि पैसे लेकर कुछ नेताओं और अफसरों के बच्चों का चयन डिप्टी कलेक्टर और डीएसपी जैसे पदों पर कराया गया। विभागीय सूत्रों के मुताबिक तामन के अलावा सीबीआई आने वाले दिनों में कुछ और अफसरों को भी गिरफ्तार कर सकती है।

बजरंग पावर एंड स्टील लिमिटेड के निदेशक भी गिरफ्तार

सीबीआई की ओर से दी गई आधिकारिक जानकारी के मुताबिक इस मामले में सीजीपीएससी के पूर्व अध्यक्ष तामन सोनवानी के साथ बजरंग पावर एंड स्टील लिमिटेड के निदेशक श्रवण कुमार गोयल को भी गिरफ्तार किया गया है।

सीबीआई ने कहा है कि भर्ती घोटाले में इन दोनों की भूमिका थी। कहा जा रहा है कि गोयल ने अफसरों से बड़ी रकम का लेन-देन किया है। सीबीआई जल्द ही इस मामले में कई बड़े खुलासे कर सकती है।

सीबीआई ने क्या कहा

डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी समेत कई पदों के लिए वर्ष 2020 से 2022 के दौरान हुई परीक्षा/साक्षात्कार में कुछ वीआईपी लोगों के करीबी रिश्तेदारों के चयन पर सवाल उठे थे। इन्हीं आरोपों के आधार पर मामला दर्ज किया गया था। इस मामले की जांच चल रही है। मामले में सीजीपीएससी के चेयरमैन और बजरंग इस्पात के निदेशक से पूछताछ की जाएगी।

ये है विवाद

CGPSSC Chhattisgarh BJP Taman Sonawani Chhattisgarh Arrest CBI Action: सीजीपीएससी की वर्ष 2019 से 2022 तक हुई भर्ती में कुछ अभ्यर्थियों के चयन को लेकर विवाद है। भ्रष्टाचार और अनियमितता के आरोप में ईओडब्ल्यू और अर्जुन्दा पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

पीएससी ने वर्ष 2020 में 175 और वर्ष 2021 में 171 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की थी। इन भर्तियों को लेकर ज्यादा विवाद है। आरोप है कि तत्कालीन चेयरमैन सोनवानी ने अपने रिश्तेदारों समेत कांग्रेस नेताओं और नौकरशाहों के बच्चों की नौकरी लगवा दी है।

171 पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी

CGPSC परीक्षा 2021 में 171 पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। 13 फरवरी 2022 को प्री-एग्जाम आयोजित किया गया था। इसमें 2 हजार 565 पास हुए। इसके बाद 26, 27, 28 और 29 मई 2022 को आयोजित मुख्य परीक्षा में 509 अभ्यर्थी पास हुए। इंटरव्यू के बाद 11 मई 2023 को 170 अभ्यर्थियों की चयन सूची जारी की गई।

भाजपा ने कहा- सचिव की भी हो गिरफ्तारी

CGPSSC Chhattisgarh BJP Taman Sonawani Chhattisgarh Arrest CBI Action: इस मामले पर विपक्ष में रहते हुए भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने विरोध जताया था। श्रीवास ने कहा कि सीबीआई सभी अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।

CGPSSC Chhattisgarh BJP Taman Sonawani Chhattisgarh Arrest CBI Action: पैसों के लिए मेहनतकश युवाओं के सपनों से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। हमारी मांग है कि सिर्फ सोनवानी ही नहीं बल्कि उस समय CGPSC में सचिव, परीक्षा नियंत्रक की भी गिरफ्तारी होनी चाहिए।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button