छत्तीसगढ़

CIMS गर्ल्स हॉस्टल में फंदे पर डॉक्टर की लाश: MBBS छात्रा ने लगाई फांसी, जानिए एक दिन पहले कहां गई थी ?

Doctor Deadbody found hanging in CIMS Girls Hostel: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक इंटर्न डॉक्टर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इंटर्न डॉक्टर ने छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (CIMS) के गर्ल्स हॉस्टल में फांसी लगा ली। जानकारी के अनुसार मृतक भानु प्रिया सिंह वर्ष 2018 बैच की एमबीबीएस छात्रा थी। वह 2023 में पासआउट होने वाली थी।

Doctor Deadbody found hanging in CIMS Girls Hostel: फिलहाल वह अंबिकापुर जिले के सुखरी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इंटर्नशिप कर रही थी। शनिवार को भानु प्रिया अपने एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने बिलासपुर आई थी।

Doctor Deadbody found hanging in CIMS Girls Hostel: इसी दौरान उसने सिम्स के गर्ल्स हॉस्टल में आत्महत्या कर ली। हालांकि आत्महत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है।

दोस्त के कमरे में लगाई फांसी

सिम्स के डीन रमणेश मूर्ति ने बताया कि भानु प्रिया सिंह सिम्स के गर्ल्स हॉस्टल में रह रही थी। रविवार को उसकी दोस्त बाहर गई हुई थी। इसी दौरान दोपहर करीब 12 बजे उसने अपनी दोस्त के कमरे में फांसी लगा ली।

Doctor Deadbody found hanging in CIMS Girls Hostel: हॉस्टल में रहने वाले अन्य मेडिकल छात्रों ने फंदे से नीचे उतारकर भानू को इलाज के लिए सिम्स अस्पताल पहुंचाया। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

परिजनों को दी गई सूचना

भानू की आत्महत्या की खबर पाकर अन्य स्टाफ भी मौके पर पहुंच गया। इसके बाद पूरे मामले की जानकारी भानू के परिजनों और पुलिस को दी गई। फिलहाल पुलिस मामले में अन्य छात्रों और परिजनों से पूछताछ कर रही है।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button