Chhattisgarh Koriya Death of tiger and leopard: छत्तीसगढ़ के कोरिया में पिछले दो सप्ताह में एक बाघ और एक तेंदुए की मौत हो चुकी है। 8 नवंबर को कोरिया में एक बाघ का शव मिला था। उसके बाद 15 नवंबर को बैकुंठपुर स्थित गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान के तामपहाड़ बीट में एक तेंदुए का शव मिला।
Chhattisgarh Koriya Death of tiger and leopard: गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान और वन विभाग की टीम इस मामले की जांच में जुट गई है। गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान की ओर से मीडिया को प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है।
गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान प्रबंधन हरकत में
Chhattisgarh Koriya Death of tiger and leopard: तेंदुए की मौत पर गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान प्रबंधन हरकत में है। वन संरक्षक और राष्ट्रीय उद्यान निदेशक ने पशु चिकित्सा टीम और गोमर्डा अभ्यारण्य की डॉग स्क्वायड टीम के साथ 16 नवंबर को घटनास्थल का दौरा किया।
तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की गई। इसके बाद वन विभाग और गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान प्रबंधन की मौजूदगी में तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम के दौरान तेंदुए के सभी अंग सही पाए गए।
पशु चिकित्सकों की टीम ने तेंदुए के शव के नमूने लेकर लैब जांच के लिए सुरक्षित रख लिया। इसके बाद नियमानुसार तेंदुए का अंतिम संस्कार कर दिया गया। विस्तृत पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही तेंदुए की मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
Chhattisgarh Koriya Death of tiger and leopard: डॉग स्क्वायड और वन विभाग का क्षेत्रीय अमला मामले की जांच कर रहा है. कोरिया में तेंदुए की संदिग्ध मौत की जांच खोजी कुत्ते के जरिए तेंदुए की मौत की जांच की जा रही है।
Chhattisgarh Koriya Death of tiger and leopard: गोमर्डा अभ्यारण्य की डॉग स्क्वायड टीम और वन विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है। गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान के अमले ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है।
Chhattisgarh Koriya Death of tiger and leopard: दो सप्ताह के भीतर पहले बाघ और अब तेंदुए की मौत से गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान के क्षेत्र में वन्य प्राणियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं। अब देखना यह है कि तेंदुए की जांच रिपोर्ट में क्या खुलासा होता है।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS