मंत्री ने मोदी को बताया आदिवासियों का भगवान: कांग्रेस बोली- BJP के भगवान मोदी हो सकते हैं, आदिवासियों के भगवान बूढ़ादेव, माफी मांगे
Chhattisgarh minister Ramvichar Netam called Modi God of tribals: छत्तीसगढ़ के मंत्री रामविचार नेताम ने पीएम मोदी को भगवान और आदिवासियों का अवतार बताया। कांग्रेस ने इसे आदिवासी समाज का अपमान बताते हुए बीजेपी पर हमला बोला है। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि आदिवासियों के भगवान बुद्धदेव हैं। क्या बीजेपी नरेंद्र मोदी को बुद्धदेव से ऊपर मानती है?
दीपक बैज ने कहा कि जो लोग कांग्रेस का अस्तित्व मिटाने की कोशिश करेंगे, वे खुद मिट जाएंगे। हमारे भगवान हमारे देवता हैं। आदिवासी संस्कृति में उनकी पूजा होती है। मोदी बीजेपी के भगवान हो सकते हैं, लेकिन हमारे भगवान तो बुद्धदेव हैं, क्या वे नरेंद्र मोदी को उनसे बड़ा भगवान मानते हैं? मैं बीजेपी नेताओं से यही पूछ रहा हूं। क्या मोदी भगवान महादेव से बड़े हैं? मुझे लगता है कि बीजेपी नेताओं को आदिवासी समाज से माफी मांगनी चाहिए।
कांग्रेस ने मंत्री को चाटुकार बताया
कांग्रेस ने मंत्री रामविचार नेताम को मोदी का चाटुकार बताया है। कांग्रेस ने कहा कि रामविचार नेताम ने मोदी को बूढ़ादेव की जगह भगवान बताकर पूरे आदिवासी समाज की आस्था को ठेस पहुंचाई है। भाजपा को कोई अधिकार नहीं है कि वह अपने नेताओं को हमारी आस्था और हमारे देवी-देवताओं से ऊपर रखे।
अब जानिए मंत्री नेताम ने क्या कहा?
दरअसल 15 नवंबर को रायपुर में आदिवासी गौरव दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के समापन पर आदिवासी विभाग के मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंसान नहीं बल्कि भगवान हैं। मंत्री ने नरेंद्र मोदी को आदिवासी समाज का भगवान बताया। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने अवतार लिया है, वे अवतारी पुरुष हैं।
आज से पहले कोई ऐसा नेता पैदा नहीं हुआ जो हमारी समस्याओं को सुन सके। धन्य है वसुंधरा, इस धरती पर हमारे देश के अवतारी पुरुष, हमारे आदिवासी समाज के भगवान, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आए हैं, उन्हें हमारी इतनी चिंता है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदिवासी समुदाय के उत्थान का ध्यान रखा है। उन्होंने इस समुदाय के विकास के लिए कई योजनाएं चलाई हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू किए गए धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान से छत्तीसगढ़ के साढ़े 6 हजार गांवों और ग्रामीणों का समग्र विकास होगा।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS