Chhattisgarh Baiga-Gunia-Sirha tribes will get Rs 5,000 each: रायपुर में दो दिवसीय आदिवासी गौरव दिवस और अंतर्राज्यीय आदिवासी लोकनृत्य महोत्सव का समापन हुआ। इस दौरान सीएम ने राज्य के बैगा, गुनिया, सिरहा जनजातियों को पांच-पांच हजार रुपए सम्मान निधि देने की घोषणा की। साथ ही चिन्हित स्थलों पर आदिवासी समुदाय के शहीदों की प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की। आदिवासी गौरव दिवस कार्यक्रम में कई राज्यों के कलाकार रायपुर पहुंचे।
कार्यक्रम में सभी राज्यों के आदिवासी रंग देखने को मिले, लेकिन त्रिपुरा की टीम ने अपने ब्रू रियांग नृत्य से सबको चौंका दिया। दिखाया जबरदस्त संतुलन कौशल ब्रू-रियांग नृत्य के दौरान एक लड़की अपनी पीठ मोड़कर अपने हाथों और पैरों से संतुलन बना रही थी। इसके बाद एक और लड़की उस लड़की पर चढ़ गई।
वह अपना पूरा वजन लेकर उस पर खड़ी थी। इतना ही नहीं, ऊपर मौजूद लड़की सिर पर बोतल और हाथों में थालियां रखकर नृत्य कर रही थी। त्रिपुरा के आदिवासी समुदाय के लोग शादी के मौके पर नई नवेली दुल्हन के सामने यह नृत्य करते हैं। इस नृत्य में नव विवाहित जोड़े को प्रकृति की पूजा और सम्मान का संदेश दिया जाता है।
छत्तीसगढ़ के आदिवासियों के लिए बड़ी घोषणा
इस समापन समारोह में मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ राज्य के आदिवासी समुदाय के बैगा, गुनिया, सिरहा लोगों के लिए मुख्यमंत्री सम्मान निधि की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने आदिवासी गांवों में धार्मिक और मांगलिक कार्यों के लिए सरकारी खर्च पर हर गांव में अखाड़ा निर्माण विकास योजना शुरू करने की भी घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने आदिवासी समुदाय की विभूतियों और शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया। वन अधिकार अधिनियम से संबंधित पुस्तक “एटलस”, कैलेंडर “शौर्यांजलि” और “हल्बा आदिवासियों की मौखिक परंपरा” का विमोचन किया।
इस मंच पर मैंने सर्वश्रेष्ठ भारत देखा- अरुण सिंह
कार्यक्रम में आए राज्यसभा सांसद अरुण सिंह ने कहा कि अंतरराज्यीय नृत्य महोत्सव में आकर उन्होंने “एक भारत-श्रेष्ठ भारत” देखा है। उन्होंने आदिवासी समुदाय के महापुरुषों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वही देश और समाज जागृत रहता है, जो अपनी संस्कृति और अपने महापुरुषों को याद रखता है।
बिहार से वर्चुअली जुड़े पीएम मोदी
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बिहार के जमुई से वर्चुअली जुड़े। कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने पीएम मोदी का संबोधन सुना। वर्चुअल कार्यक्रम में पीएम मोदी ने 6600 करोड़ की कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS