Chhattisgarh Dantewada ambulance accident doctor-dresser died: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर-बीजापुर नेशनल हाईवे-63 पर एक एंबुलेंस सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। गुरुवार सुबह हुए हादसे में डॉक्टर और ड्रेसर की मौत हो गई, जबकि मरीज और ड्राइवर घायल हैं। दोनों घायलों को डिमरापाल मेडिकल कॉलेज लाया गया है। घटना कोडेनार थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल प्रोजेक्ट अस्पताल से एक मरीज को जगदलपुर के डिमरापाल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। मरीज को एंबुलेंस के जरिए लाया जा रहा था। जिसमें ड्राइवर, मरीज, डॉक्टर और ड्रेसर भी थे।
एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए
तेज रफ्तार एंबुलेंस ने गुरुवार सुबह 5 से 6 बजे के बीच किलेपाल में सड़क किनारे खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए। वहीं, एंबुलेंस का ड्राइवर और मरीज घायल हो गए। जबकि आगे की सीट पर बैठे डॉक्टर और ड्रेसर की मौके पर ही मौत हो गई।
बड़ी मुश्किल से शव को बाहर निकाला गया
जब इस मामले की सूचना पुलिस को मिली तो जवान तुरंत मौके पर पहुंचे। जिसके बाद ट्रैक्टर की मदद से एंबुलेंस को निकाला गया। एंबुलेंस की बॉडी को कटर से काटकर मृतकों को बाहर निकाला गया। घायलों और मृतकों के शवों को मेडिकल कॉलेज लाया गया है। दोनों घायलों का इलाज जारी है।
कोडेनार थाना प्रभारी ने बताया कि मृतकों के नाम अभी पता नहीं चल पाए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS