छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ में कुएं से अचानक निकलने लगा पेट्रोल: लोगों ने बाल्टियों में भरकर निकाला, रातभर टाइट सिक्योरिटी

Chhattisgarh Dantewada: Petrol Leaked Out Of Well VIDEO: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के गीदम में बुधवार को एक घर के कुएं से अचानक पेट्रोल निकलने लगा। जब शहर के लोगों को इसकी जानकारी हुई तो घर में लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोग बाल्टियों से पेट्रोल निकालने लगे। खबर मिलते ही प्रशासन ने पूरे इलाके को सील कर दिया है।

जब इसकी जांच की गई तो पता चला कि करीब 100 मीटर की दूरी पर स्थित पेट्रोल पंप की टंकी फट गई। जिससे जमीन के अंदर से पेट्रोल लीक होकर कुएं में जमा हो रहा था। फिलहाल प्रशासन ने पेट्रोल पंप को बंद करा दिया है।

पेट्रोल चोरी की शिकायत मिली थी

दरअसल, गीदम के पुराने बस स्टैंड में बाफना पेट्रोल पंप है। पंप मालिक ने कुछ दिन पहले गीदम पुलिस से शिकायत की थी कि उसके पंप से पेट्रोल चोरी हो रहा है। हर दिन कई लीटर पेट्रोल कम हो रहा है।

इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। आसपास के इलाकों में मुखबिरों को भी निगरानी में रखा गया। लेकिन पुलिस चोरी के इस रहस्य को नहीं समझ पाई।

घर के कुएं से निकला पेट्रोल

13 नवंबर की शाम पेट्रोल पंप के ठीक पीछे स्थित वार्ड क्रमांक 12 निवासी भोलू जैन के घर के कुएं से पेट्रोल निकलने लगा। परिजनों को पानी में पेट्रोल की महक आने लगी। जिसके बाद उन्होंने कुएं में बाल्टी डालकर पानी निकाला तो उसमें से पेट्रोल निकला।

खबर मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गई

जब यह खबर शहर में फैली तो लोगों की भीड़ जुटने लगी। बुधवार देर रात पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई। मामले की जांच की गई तो पता चला कि पेट्रोल पंप की टंकी टूटी हुई थी। जिससे पेट्रोल रिसकर घर के कुएं में जमा हो रहा था।

पेट्रोल पंप बंद, कुएं वाला इलाका सील

वहीं, प्रशासन ने पेट्रोल पंप को तुरंत बंद करा दिया। साथ ही जिस घर के कुएं में पेट्रोल मिला था उसके आसपास के इलाके को सील कर दिया गया। पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटी लगा दी गई है। लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। साथ ही, उस पूरे इलाके में फायर ब्रिगेड की टीम और बिजली विभाग की टीम को भी तैनात किया गया है।

आज आएंगे कंपनी के लोग

पेट्रोल पंप मालिक ने पेट्रोल लीक होने की सूचना कंपनी को दे दी है। बताया जा रहा है कि, आज कंपनी के टेक्नीशियन आएंगे। साथ ही, जमीन के नीचे दबे टैंक से पेट्रोल खाली कर टैंक की मरम्मत की जाएगी।

रात भर कड़ी सुरक्षा

गीदम थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा ने बताया कि, मामले की जानकारी मिलते ही जवान मौके पर पहुंच गए। लोगों की भीड़ को हटाया गया। साथ ही, मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए रात भर पूरे इलाके में जवानों की ड्यूटी लगाई गई। पुलिस का कड़ा पहरा रहा।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button