ट्रेंडिंगदेश - विदेशनई दिल्लीस्लाइडर

BJP सांसद Kangana Ranaut की बढ़ी मुश्किलें: कोर्ट ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब, अभिनेत्री ने कहा था-किसान आंदोलन के समय रेप-मर्डर हुए

Notice to MP Kangana Ranaut Agra court sought response: बॉलीवुड अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत के खिलाफ मंगलवार को आगरा कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने उन्हें नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। कहा- कंगना को अपना पक्ष रखना चाहिए। 28 नवंबर को फिर सुनवाई होगी।

Notice to MP Kangana Ranaut Agra court sought response: दरअसल, इसी साल 24 अगस्त को कंगना ने कहा था- किसान आंदोलन के दौरान दुष्कर्म और हत्याएं हुईं। बिल वापस नहीं लिया तो लंबे समय से प्लानिंग थी। इसके बाद आगरा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमाशंकर शर्मा ने 11 सितंबर को एमपी/एमएलए कोर्ट में उनके खिलाफ याचिका दायर की।

Notice to MP Kangana Ranaut Agra court sought response: आरोप लगाया कि कंगना ने धरने पर बैठे लाखों किसानों पर अभद्र टिप्पणी की। उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए।

कंगना के बयान से किसानों की भावनाएं आहत हुईं

Notice to MP Kangana Ranaut Agra court sought response: अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने कहा- मैं भी किसान परिवार से हूं। मैंने 30 साल खेती की। किसानों और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रति मेरे मन में सम्मान है। कंगना ने हमारी और लाखों किसानों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। 31 अगस्त को उन्होंने पुलिस कमिश्नर और न्यू आगरा थाने में शिकायत भेजकर कार्रवाई की मांग की थी।

कंगना पहले भी किसानों पर विवादित बयान दे चुकी हैं

1– आंदोलनकारी किसानों की तुलना खालिस्तानी आतंकियों से की
कंगना ने किसान आंदोलन के दौरान कई बयान दिए थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर आंदोलनकारियों की तुलना खालिस्तानी आतंकियों से की थी।

Notice to MP Kangana Ranaut Agra court sought response: सोशल मीडिया पर लिखा गया था- ‘खालिस्तानी आतंकी आज सरकार पर दबाव बना रहे हैं, लेकिन हमें एक महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को नहीं भूलना चाहिए। इंदिरा गांधी ने उन्हें अपने जूते के नीचे कुचल दिया था।

2- 100 रुपये में किसान आंदोलन में शामिल हुईं महिलाएं

Notice to MP Kangana Ranaut Agra court sought response: किसान आंदोलन के दौरान कंगना ने 27 नवंबर 2020 को एक सोशल मीडिया पोस्ट किया था। इसमें कंगना ने एक महिला की फोटो पोस्ट की थी और लिखा था कि किसानों के प्रदर्शन में शामिल हुई यह महिला शाहीन बाग प्रदर्शन में शामिल होने वाली मशहूर बिलकिस दादी ही हैं, जो 100 रुपये में उपलब्ध हैं।

कंगना के बयान पर CISF कांस्टेबल ने मारा था थप्पड़

Notice to MP Kangana Ranaut Agra court sought response: 3 महीने पहले जब कंगना रनौत चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंची थीं, तो CISF की महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर ने उन्हें थप्पड़ मारा था। CISF कांस्टेबल का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें वह कह रही थी कि जब कंगना ने किसान आंदोलन में शामिल एक महिला को 100 रुपये में धरना-प्रदर्शन करने वाली कहा था, तब उनकी मां भी धरने पर बैठी थीं। थप्पड़ मारने के बाद कुलविंदर कौर को एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया था। इसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button