छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

MBBS रैगिंग केस में 5 स्टूडेंट्स सस्पेंड: 50 छात्रों के सिर मुंडवाए, जूनियर लड़कियों की फोटो मांगी, फिर कहा- स्पेशल तेल लगाकर आना

Action Taken Against 3 More Students In Medical College Ragging Case: रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की एंटी रैगिंग कमेटी ने द्वितीय वर्ष के 4 और छात्रों को निलंबित कर दिया है। 5 छात्रों को एक महीने और एक छात्र दीपराज को 10 दिन के लिए निलंबित किया जाएगा। उन्होंने एमबीबीएस प्रथम वर्ष के 50 छात्रों के सिर मुंडवाए और प्रथम वर्ष की छात्राओं की फोटो मांगी।

Action Taken Against 3 More Students In Medical College Ragging Case: इससे पहले 4 नवंबर को कॉलेज ने 2 छात्रों अंशु जोशी और दीपराज वर्मा के खिलाफ कार्रवाई की थी। सोमवार को एंटी रैगिंग कमेटी की अनुशंसा पर डीन डॉ. विवेक चौधरी ने अक्षत जायसवाल, विकास टंडन, आयुष गुप्ता और गौरव चंद्र महली के खिलाफ कार्रवाई की। इस तरह अब तक 6 छात्रों को निलंबित किया जा चुका है।

परिजनों से मांगा गया शपथ पत्र

Action Taken Against 3 More Students In Medical College Ragging Case: जानकारी के अनुसार रैगिंग के मामले में निलंबित छात्रों के अभिभावकों को भी कॉलेज बुलाया गया है। उन्हें रैगिंग की पूरी घटना और उनके बेटों के बारे में जानकारी दी गई है। ऐसी घटनाएं दोबारा न हो, इसके लिए परिजनों को 13 नवंबर तक कॉलेज में हलफनामा देने को कहा गया है।

26 अक्टूबर को की गई थी शिकायत

Action Taken Against 3 More Students In Medical College Ragging Case: रायपुर मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र ने 26 अक्टूबर को एंटी रैगिंग हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत की थी। उसने बताया कि द्वितीय वर्ष के सीनियर उसे परेशान कर रहे हैं।

Action Taken Against 3 More Students In Medical College Ragging Case: मिली जानकारी के अनुसार दो छात्रों के निलंबन के बाद पीड़ित छात्र ने फिर से नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) की एंटी रैगिंग हेल्पलाइन पर शिकायत की।

Action Taken Against 3 More Students In Medical College Ragging Case: दूसरी शिकायत में कहा गया कि कई और छात्र रैगिंग में शामिल हैं। पीड़ित ने अपनी शिकायत सीनियर्स के व्हाट्सएप चैट के आधार पर की। दिल्ली से दोबारा जांच कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश आए।

Action Taken Against 3 More Students In Medical College Ragging Case: सोमवार को फिर कमेटी की बैठक हुई। साक्ष्यों के आधार पर बाकी छात्रों पर कार्रवाई की गई। वहीं, यह घटना कैसे लीक हुई? इस संबंध में डीन डॉ. विवेक चौधरी ने विभागाध्यक्षों से जवाब मांगा है।

छात्रों के सिर मुंडवाए गए

सीनियर्स ने हॉस्टल में रहने वाले उन जूनियर्स के सिर मुंडवा दिए, जिनके बाल लंबे थे। इनकी संख्या 50 से अधिक बताई जा रही है। मारपीट की भी खबरें हैं। हालांकि, अभी तक प्रथम वर्ष के छात्रों ने किसी भी स्तर पर मारपीट की कोई लिखित शिकायत नहीं की है।

अभी तक पुलिस से कोई शिकायत नहीं

Action Taken Against 3 More Students In Medical College Ragging Case: इस मामले में कॉलेज प्रबंधन और जूनियर छात्रों की ओर से पुलिस से कोई शिकायत नहीं की गई है। रायपुर एसएसपी संतोष सिंह का कहना है कि अगर शिकायत मिलती है तो एंटी रैगिंग एक्ट के तहत मामले की जांच की जाएगी।

कानून में है जेल का प्रावधान

Action Taken Against 3 More Students In Medical College Ragging Case: वरिष्ठ वकील योगेंद्र ताम्रकार ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 323 के अनुसार शारीरिक चोट पहुंचाने और धारा 506 के तहत धमकी देने और डराने पर सजा का प्रावधान है।

Action Taken Against 3 More Students In Medical College Ragging Case: इसमें जेल और जुर्माने का भी उल्लेख है। यूजीसी के एंटी रैगिंग कानून में छात्र को निलंबित करने, जुर्माना लगाने और कॉलेज से निकालने तक का प्रावधान है। इस दौरान आरोपी छात्रों से शपथ पत्र लेने का प्रावधान है।

रैगिंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी, चेतावनी पत्र जारी

पं. जे.एन. मेडिकल कॉलेज डीन विवेक चौधरी का कहना है कि रैगिंग कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी सीनियर्स को सख्त चेतावनी पत्र जारी कर दिया गया है कि अगर कोई रैगिंग गतिविधियों में लिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक-दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button