
डिंडोरी। डिंडोरी जिले के बजाग थाना क्षेत्र के भीलखी गांव में मध्य प्रदेश-छ.ग. सीमा पर दो बाइकों में जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें बाइक सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. कबीरधाम जिले के कुकदूर के एम्बुलेंस सीजी 04 एमजेड 1853 की मदद से 108 को सूचना देकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बजग ले जाया गया.
जानकारी के अनुसार घायल मरीजों में सोनू ध्रुव (30 वर्ष) और उसकी पत्नी प्रतिमा ध्रुव (28 वर्ष) ग्राम औरैहा थाना लोरमी जिला मुंगेली सीजी के निवासी हैं. जिसमें सोनू को पैर के घुटने में और हाथ में चोट लगी है, जबकि उनकी पत्नी प्रतिमा को सिर में चोट लगी है.
दोनों घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बजग में प्राथमिक उपचार किया गया, जहां से जिला अस्पताल डिंडोरी रेफर कर दिया गया है. वहीं डिंडोरी जिले में रहने वाले 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001