नीमच। मध्य प्रदेश के नीमच में रहने वाले पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई. जयपुर के पास एक शादी समारोह से लौटते समय उनकी कार राजस्थान में एक ट्रॉली से जा टकराई. जिसमें सैनी समाज के अध्यक्ष सीताराम सैनी और उनके बेटे समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 2 लोग घायल हैं.
दरअसल नीमच के सैनी परिवार के सदस्य जयपुर के पास शादी समारोह में शामिल होने गए थे, वहीं से लौटते समय मंगलवार सुबह बस को रवाना किया गया. बारात में शामिल एक कार पीछे आ रही थी. कार में सवार लोग विजय नगर में नाश्ते के लिए रुके और नाश्ता कर फिर नीमच के लिए निकल पड़े.
इसी दौरान भीलवाड़ा और विजय नगर के बीच हमीरगढ़ थाना क्षेत्र में उनकी कार एक ट्राली से जा टकराई. हादसा इतना भीषण था कि नीमच सैनी समाज के अध्यक्ष सीताराम सैनी (64 साल) और उनके बेटे अजय सैनी (34 साल) और इंदौर निवासी बाबई बाबूलाल सैनी (62 साल) की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 2 लोग घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए भीलवाड़ा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001