शैलेंद्र विश्वकर्मा, अनूपपुर। एसपी अखिल पटेल के नेतृत्व में ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. पुलिस ने शराब तस्करी की बड़ी खेप पर कार्रवाई की है. शहडोल से अनूपपुर लग्जरी कार से शराब तस्करी की जा रही थी, लेकिन पुलिस ने शराब तस्करों के मंसूबे पर पानी फेर दिया. कार की डिक्की में अवैध शराब परिवहन करते 4 शातिरों को गिरफ्तार किया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक अनूपपुर जिले की कोतमा पुलिस ने शराब दुकान के मैनेजर, सेल्समैन और कार ड्राइवर समेत 4 लोगों को धर दबोचा है. आरोपियों के पास से कार और अवैध शराब जब्त किया गया है. जब्त शराब और कार की कीमत 10 लाख 69 हजार रुपये आंकी गई है.
कोतमा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गाड़ी नंबर एमपी 65 सी 3237 में कुछ लोग शहडोल जिले के केशवाही से अवैध शराब की बिक्री करने के लिए अनूपपुर जिले के भालूमाड़ा ले जा रहे हैं. पुलिस ने जमुना तिरहा में नाकेबंदी कर कार को रोककर तलाशी ली. तलाशी के दौरान कार की डिक्की में 8 खाकी रंग के कार्टून और 1 सफेद रंग के कार्टून में 67 लीटर अंग्रेजी शराब मिली.
इतना ही नहीं 9 लीटर देशी शराब की कुल कीमत 69 हजार रुपये आंकी गई है, जबकि एक 10 लाख कीमती होंडा कार जब्त कर शहडोल जिले के केशवाही अंग्रेजी शराब ठेकेदार के मैनेजर ब्रजेश शर्मा और सेल्समैन अनूप गुप्ता सहित कर चालक दीपक निषाद और एक अन्य साथी सैय्यद मुख्तार हुसैन के खिलाफ धारा 34(2)42 आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001