छत्तीसगढ़

रायपुर गोली-कांड के आरोपी रोते दिखे: नशे के कारोबार की लड़ाई में फायरिंग, भाजपा बोली- इनमें महापौर का गुर्गा भी

Raipur Central Jail Firing Case; BJP Congress Chhattisgarh Don: रायपुर सेंट्रल जेल के बाहर सोमवार को हुए शूटआउट में शामिल दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वे सोशल मीडिया पर खुद को छत्तीसगढ़ का डॉन बताते थे। पुलिस जब उन्हें थाने लेकर आई तो एक बुरी तरह लंगड़ा रहा था।

दूसरे को रोते हुए ले जाया जा रहा था। इन दोनों ने सोमवार को शेख साहिल नामक युवक पर फायरिंग की थी। शूटआउट के बाद भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि मामले में फरार तीसरा आरोपी हीरा चुरा महापौर का गुर्गा है।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम शेख शाहनवाज उर्फ ​​शानू (25) और शाहरुख (19) हैं। दोनों रायपुर के मौदहापारा के रहने वाले हैं। जब उन्होंने गोलियां चलाईं तो छर्रे साहिल के कंधे और गर्दन में धंस गए।

फिलहाल उनका अंबेडकर अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायल साहिल भी पुराना अपराधी है। शेख शाहनवाज के गिरोह ने पुराने झगड़े का बदला लेने के लिए हमला किया। साहिल की हत्या की योजना थी, लेकिन वे सफल नहीं हो सके।

पुलिस शाहनवाज और शाहरुख से पूछताछ कर रही है कि उन्हें बंदूक कहां से मिली। एएसपी लखन पटेल ने बताया कि इनका एक और साथी हीरा चुरा फरार है। पुलिस को एक और नाम पता चला है जो इस मामले में शामिल था। अधिकारी ने बताया कि इस घटना का समर्थन करने और इसे भड़काने वाले सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

सोशल मीडिया पर दी थी धमकी

इंस्टाग्राम पर सीजी डॉन नाम के ग्रुप में शाहनवाज और शाहरुख ने यह कहकर धमकी दी थी कि वे सभी को मार देंगे। वे इसी तरह की ऑडियो पर वीडियो बनाते थे। वे खुद को डॉन बताते थे। मौका पाकर इन अपराधियों ने वारदात को अंजाम भी दिया।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में घायल साहिल, शाहनवाज और गोली चलाने वाले शाहरुख और हीरा चुरा के खिलाफ अलग-अलग थानों में 5 से 6 मामले दर्ज हैं। ये सभी पुराने अपराधी हैं। पुलिस के पास इन सभी का क्राइम हिस्ट्री है।

नशीली दवाओं के कारोबार में मारपीट

पुलिस सूत्रों के मुताबिक साहिल अपने भाई के गैंग का सदस्य है। शाहनवाज और शाहरुख का एक और गिरोह है। ये सभी नशीली गोलियों की तस्करी करते हैं। कई बार पकड़े गए और जेल भेजे गए। दो साल पहले पचपेड़ी नाका स्थित एक रेस्टोरेंट में दोनों गिरोहों के बीच झगड़ा हुआ था।

नशे के कारोबार में दोनों गिरोह के लोगों के बीच प्रतिस्पर्धा थी। कई बार इनके बीच झगड़े हुए। अप्रैल में जेल में भी इनके बीच झगड़ा हुआ था। गोली लगने से घायल साहिल भी कुछ दिन पहले ही छूटा था।

पता चला है कि गोलीकांड में शामिल शाहनवाज के पिता छोटा अन्नू उर्फ ​​अनवर रायपुर का कुख्यात अपराधी था, जिसकी ओडिशा जेल में मौत हो गई, वह चाकूबाजी करता था। 14 साल पहले रायपुर कोर्ट के अंदर छोटा अन्नू पर हमला हुआ था।

कोर्ट में घुसकर उसे गोली मारी गई थी। सोमवार की फायरिंग अन्नू के बेटे शाहनवाज ने की थी। अन्नू के छोटे भाई गफ्फार ने भी कोर्ट परिसर में गोली चलाई है। घायल की मां ने कहा पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

गोलीबारी में घायल साहिल की मां फरजाना बेगम ने बताया कि 8 महीने पहले इन गुंडों ने वीडियो बनाकर हमें धमकाया था। हम वीडियो की शिकायत लेकर टिकरापारा थाने गए थे।

लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके पहले उन्होंने मेरे बेटे को पचपेड़ी नाका स्थित एक होटल में बुलाकर कमरे में पीटा और वीडियो बनाया। फिर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

शहर से भागने की थी योजना

गोली चलाने वाले बदमाश साहिल पर गोली चलाने के बाद शहर से भागने की फिराक में थे। घटना के तुरंत बाद पुलिस हरकत में आई और अलग-अलग टीमें बनाकर नाकेबंदी की जा रही थी। पुलिस को इनपुट मिल चुका था कि गोलियां किसने चलाई हैं।

इसके बाद पुलिस ने बदमाशों के छिपने के हर संभावित ठिकानों पर दबिश दी। पुलिस ने बदमाशों के परिजनों से भी पूछताछ की। इसके बाद रायपुर दुर्ग हाईवे के पास इन बदमाशों को पकड़ लिया गया। ये शहर छोड़कर महाराष्ट्र की ओर भाग रहे थे।

भाजा के प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर जारी की है। यह तस्वीर इस गोली कांड के तीसरे आरोपी हीरा छुरा की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा- मैं बार-बार हर चैनल में कह रहा हूं कि हर घटना के तार कांग्रेसी नेताओं से क्यों जुड़ रहे हैं ये महज संयोग है या सरकार को बदनाम करने वाला प्रयोग?

रायपुर जेल परिसर गोलीकांड के दो आरोपी को रायपुर पुलिस ने धर दबोचा, तीसरा आरोपी रायपुर महापौर का खास गुर्गा हीरा छुरा अभी फ़रार है! हीरा छुरा के बारे में एडिशनल एसपी लखन पटले ने दैनिक भास्कर को बताया कि छुरा को पकड़ने के लिए अलग से टीम गठित की गई है और जल्द ही उसे भी पकड़ लिया जाएगा।

IG ने बुलाकर फटकारा

इस गोलीकांड के बाद रायपुर IG अमरेश मिश्रा ने शहर के सभी पुलिस अफसरों को अपने दफ्तर बुलाया। सभी को उन्होंने फटकार लगाई। काम में सुधार लाने की बात कही। अब रायपुर पुलिस बस्तियों, ऐसे इलाके जहां चाकूबाजी की घटनाएं ज्यादा होती हैं, नशे की तस्करी से जुड़े रैकेट और पुरानी हिस्ट्री वाले बदमाशों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करेगी।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button